Monday, December 23, 2024
18+स्पाइसी बाइट्स

इस समय SEX के लिए उतावली रहती है महिलाएं

SI News Today

पुरुषो की तुलना में महिलाओ में सेक्स को लेकर काम दिलचस्पी रहती है. ज्यादातर महिलाए अपने पार्टनर से भी सेक्स को लेकर खुल कर बात नहीं कर पाती है. इस वजह से उनकी रिश्तो में खटास आने लगती है. लेकिन एक समय ऐसा भी होता है, जब महिलाओ की सेक्स इच्छा चरम पर रहती है.

एस दौरान वह सेक्स करने को लेकर काफी उतावली हो जाती है. हाल ही में हुए एक शोध में बताया गया है की, मासिक धर्म (पीरियड) के 5 से 7 दिन तक महिलाओ की सेक्स इच्छा चरम पर होती है. दरअसल पीरियड ख़त्म होते ही महिलाओ में सेक्स उत्तेजना बढ़ाने वाले हार्मोन्स में तेज़ी आती है.

इसी वजह से ऐसा होता है. यह समय महिलाओ के गर्भधारण के लिए भी सबसे सटीक माना जाता है. ये समय आपके सेक्स संबंधों को मधुर बनाने के लिए भी एकदम सही है.

SI News Today

Leave a Reply