चुम्बन को सेक्स सम्बन्धो का आधार माना जाता है. इसी से किसी के साथ सम्बन्ध बनाने की शुरुवात होती है. Kiss करना आज बेहद ही आम बात हो चली है. शायद आपको जानकर हैरानी होगी. Kiss से कई तरह के स्वास्थ्य सम्बन्धी फायदे भी होते है. जिनमे से कुछ के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे है.
– Kiss करने से हमारे शरीर में एड्रेनालिन नामक हार्मोन बनना शुरू होता है, जो रक्तसंचार को बढ़ाने के साथ ही मूड बूस्ट करता है.
– Kiss करने हमारे दांतो के लिए काफी लाभकारी होता है. Kiss के दौरान निकालने वाली लार कैविटी को दूर कर बैक्टीरिया का खत्म करने में सहायक होती है.
– Kiss करने से महिलाओ की प्रतिरोधी क्षमता में भी इजाफा होता है.
– Kiss मोटापा कम करने में भी सहायक होती है. एक मिनट की Kiss से दो से तीन कैलोरी तक बर्न की जा सकती है.
– Kiss आपकी दिनभर की थकान और तनाव को दूर कर आपके शरीर में एक ताज़ी ऊर्जा का संचार करता है. जो आपके मूड को बेहतर बनाये रखने में मददगार होती है.