Sex को बेहतर बनाने के लिए पार्टनर्स को कई Sex पोसिशन्स का इस्तेमाल करते है. जिसमे से महिलाओ और पुरुषो दोनों की पसंदीदा सेक्स पोजीशन डौगी स्टाइल है. इस ख़ास पोजीशन में महिला पार्टनर डौगी की बैठ जाती है और पुरुष पीछे की तरफ से Sex करता है.
इसी सिलसिले में आज हम आपको बताएंगे की डौगी स्टाइल पोस्टिव में सेक्स करने के दौरान महिलाओ में मन में किसी बातें आती है.
– इस पोजीशन के दौरान महिलाओ को अपने पार्टनर की शक्ल नहीं दिख पाती है. इसी वजह से वह ये सोचती रहती है की काश उन्हें अपने पार्टनर की शक्ल दिख जाए और वह देख सके की उनका पार्टनर कैसा फील कर रहा है.
– इस पोजीशन के दौरान पुरुष महिला के बाल पकड़ कर भी खिचते है. महिलाओ को इसमें मज़ा तो आता है लेकिन उन्हें अपने बालो को लेकर चिंता भी होती है.
– महिलाए इस पोजीशन में अपने स्तनों को देख कर सोचती है की अब इसके बाद उन्हें एक्सरसाइज कर के अपने स्तनों को शेप में लाना होगा.