जिस तेजी से इंटरनेट की स्पीड, एक से बढ़कर उपकरण और साथ ही हाईटेक मोबाइल बढ़ते जा रहे हैं उससे कही तेजी से दुनिया को पोर्न या अश्लील सामग्री की लत पड़ती जा रही है।
इस बारे में एक स्टडी की गई जिसका सच जानकर सभी हैरान रह गए।। इस स्टडी में यह बात सामने आई कि यह पोर्न चीजें उनकी सेक्स की इच्छा को और बढा देती है। जिसके कारण इस से ग्रसित व्यक्ति अपने दूसरे साथियों की अपेक्षा सेक्स करने की नई-नई छवियां तलाशते है। लेकिन आप जानते है कि इस लत के कारण वह व्यक्ति नपुंसक भी हो सकता है। वैज्ञानिकों ने एक रिसर्च में पाया कि इससे सेक्स के दौरान पुरुषों के परफॉर्मेंस में कमी आती है।
शोधकर्ताओं के मुताबिक ज्यादा पॉर्न देखने वाले पुरुषों की सेक्स पावर कम होती जाती है क्योंकि वे पॉर्न देखने में ही ज्यादा आनंद महसूस करने लगते हैं।हालांकि शोधकर्ताओं ने पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं के पर भी रिसर्च किया, लेकिन महिलाओं की इच्छा में कोई कमी नहीं दिखी।
इस रिसर्च में 20 से 30 साल के लोगों को लिया गया। जिसमें पुरुष और महिलाएं दोनं शामिल किए गए थे। जिसमें ये बात निकल कर सामने आई कि लोग पॉर्न के आदी हो जाते हैं उन्हें रियल सेक्स में कम मजा आता है।
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में यूरॉलजी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. जोसेफ ने कहा कि पॉर्न या सेक्स के विडियो देखने से पुरुषों और महिलाओं में उत्तेजना आती है, लेकिन पॉर्न देखने के बाद उन्हें हस्तमैथुन करने की जरूरत महसूस होने लगती है।