अपने लोगो को कहते सुना होगा की साइकिलिंग एक बेहद ही लाभकारी एक्सरसाइज है. इस बड़े में तो हम कोई टिपण्णी नहीं करेंगे. लेकिन आपको शायद जानकर हैरानी होगी की अत्यधिक साइकिलिंग आपकी सेक्स लाइफ को बुरी तरह बर्बाद कर सकती है.
हाल ही में लंदन स्थित होमेरटन अस्पताल के यूरोलॉजिस्ट विनोद नरगंद द्वारा किये गए एक शोध में ये बात सामने आयी है. जिसके अनुसार, साइकिलिंग के दौरान पुरुषो के गुप्तांग पर अतिरिक्त दवाब पड़ता है. जिस वजह से गुप्तांग तक सही ढंग से रक्त संचार नहीं पहुंच पाता है. इस वजह से आप नपुंसक भी हो सकते है.
इसके अलावा उबड़-खाबड़ रास्तो पर साइकिल चलने से भी पुरुषो के स्पर्म को काफी नुकसान पहुँचता है. अगर आप साइकिलिंग करना ही चाहते है तो इसकी सीट का ख़ास ख्याल रखे. वरना आपका स्वास्थ्य तो बेहतर हो जायेगा, मगर आपकी सेक्स लाइफ बर्बाद हो जाएगी.