Thursday, November 21, 2024
18+कामसूत्र

पीरियड्स के दौरान खुलकर करें सेक्स को एंजॉय?

SI News Today
During the Periods, open the sex?

पीरियड सेक्‍स के दौरान लोगों में अजीब सी घबराहट होने लगती है। लोग उसे कम हाइजीन मानते हैं। महिलाओं को पीरियड के दौरान सेक्‍स करने में प्रेग्‍नेंसी का भय सताने लगता है। पीरियड सेक्‍स को लेकर न जाने ऐसे कितने ही टैबू लोगों के मन में घर चुके हैं। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। अन्‍य दिनों की तुलना में पीरियड सेक्‍स भी सामान्‍य होता है…

नैचरल लूब्रिकेंट
पीरियड के दौरान महिलाओं का प्राइवेट पार्ट नैचरली लूब्रिकेटेड रहता है। ऐसे में सेक्‍स स्‍मूथ और आरामदायक होगा। विशेषज्ञ बताते हैं कि इन दिनों ऑयस्‍ट्रोजन हॉर्मोन का स्‍तर बढ़ा रहता है। इस वजह से उत्‍तेजना चरम पर होती है। विशेषज्ञ बताते हैं कि इस वक्‍त ऑर्गेज्‍म से न केवल मूड अच्‍छा रहता है बल्कि इससे दर्द में भी आराम मिलता है।

कॉन्डम बिना न करें सेक्‍स
वैसे तो पीरियड के दौरान सेक्‍स में कोई खतरा नहीं है, लेकिन इस वक्‍त महिलाओं का प्राइवेट पार्ट गीला रहने से सेक्‍सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज होने की आशंका ज्‍यादा रहती है। इसलिए बिना कॉन्डम के सेक्‍स न करें।

पार्टनर की मर्जी भी जानें
ऐसा जरूरी नहीं कि पीरियड सेक्‍स के बारे में जैसा आप सोच रहे हों आपका पार्टनर भी वैसा ही सोच रहा हो। इसलिए बेहतर होगा कि शर्माने की बजाए अपने पार्टनर से इस बारे में खुलकर बात करें।

प्रेग्‍नेंसी का डर
अधिकांश महिलाओं को पीरियड सेक्‍स में प्रेग्‍नेंसी का डर सताता है और इस कारण वे अपने कदम पीछे खींच लेती हैं। पीरियड खत्‍म होने के वक्‍त महिलाओं में ओव्‍यूलेशन स्‍टार्ट होता है। ऐसे में यदि कोई स्‍पर्म मिले तो वह 2 से 3 दिन तक जीवित रहता है, इसलिए बिना प्रटेक्शन के सेक्‍स न करें।

SI News Today

Leave a Reply