Thursday, November 21, 2024
featuredस्पेशल स्टोरी

सेंसेक्स में 227 अंकों की बढ़त के साथ डालर के मुकाबले मजबूत हुआ रुपया

SI News Today

बैंकों और निर्यातकों की डालर बिकवाली से स्थानीय अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज शुरुआती कारोबार में डालर के मुकाबले रुपया 15 पैसे बढ़कर 64.49 रुपए प्रति डालर हो गया। कारोबारियों के अनुसार शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई जिससे रुपा को भी मजबूती मिली है। हालांकि, उनका कहना है कि दुनिया की अन्य मुद्राओं के समक्ष डालर के मजबूत होने से रच्च्पये की मजबूती के समक्ष कुछ गतिरोध रहा। गत सप्ताहांत शुक्रवार को कारोबार की समाप्ति पर डालर के मुकाबले रुपया 20 पैसे बढ़कर 64.64 रुपए प्रति डालर की दर पर बंद हुआ था। इस बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज कारोबार की शुरुआत में 227.44 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 30,692.36 अंक पर पहुंच गया।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज शुरच्च्आती कारोबार में 227 अंक से अधिक बढ़कर 30,692.36 अंक पर पहुंच गया। निवेशकों की एफएमसीजी, बैंकिंग और आईटी शेयरों में खरीदारी बढ़ने से बाजार में तेजी का रुख रहा। वैश्विक बाजारों की तेजी का भी बाजार को समर्थन मिला।
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स कारोबार के शरुआती दौर में 227.44 अंक यानी 0.75 अंक बढ़कर 30,692.36 अंक पर पहुंच गया। पिछले शुक्रवार को सेंसेक्स 30.13 अंक ऊंचा रहकर बंद हुआ था। कारोबार के शुरुआती दौर में एफएमसीजी, रीयल्टी, पूंजीगत सामान, धातु और आटो सहित ज्यादातर समूह सूचकांक तेजी के रुख में रहे और इनमें 1.76 प्रतिशत तक बढ़त रही। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक भी शुरुआती दौर में 62.55 अंक यानी 0.66 प्रतिशत बढ़कर 9,490.45 अंक पर पहुंच गया।

बाजार सूत्रों के अनुसार रक्षा मंत्रालय द्वारा रक्षा नीति को अंतिम रूप दिये जाने से बाजार में तेजी की धारणा रही। इस नीति में विदेशी कंपनियों को भारतीय कंपनियों के साथ संयुक्त उपक्रम के जरिये सैन्य साजो सामान बनाने की अनुमति दी गई है। एफएमसीजी में आईटीसी में कारोबार के शुरच्च्आती दौर में 2.82 प्रतिशत तक तेजी देखी गई। लार्सन एण्ड टुब्रो का शेयर 1.34 प्रतिशत ऊंचा बोला गया। अदाणी पोर्ट्स 1.75 प्रतिशत बढ़ गया जबकि टीसीएस 1.5 प्रतिशत और टाटा मोटर्स और भारतीय एयरटेल एक प्रतिशत तक बढ़ गये।

स्टेट बैंक में मुनाफा वसूली का जोर रहा यह पिछले बंद भाव से एक प्रतिशत नीचे रहा। एशियाई बाजारों में हांग कांग का हेंग सेंग सूचकांक 0.75 प्रतिशत ऊंचा रहा। जापान का निक्केई सूचकांक 0.30 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक हालांकि, 0.11 प्रतिशत नीचे रहा। अमेरिका का डाउ जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 0.69 प्रतिशत घटकर बंद हुआ।

SI News Today

Leave a Reply