Friday, September 20, 2024
featuredस्पेशल स्टोरी

Jio 349 में 56 दिन तक अनलिमिटेड 4G इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग

SI News Today

रिलायसं जियो अपने यूजर्स के लिए लगातार किफायती ऑफर्स पेश कर रही है। रिलायंस जियो ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में जियो धन धना धन ऑफर लॉन्च किया था। इसमें जियो यूजर्स को 399 रुपये में 84 दिन के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा भी जियो ने कई ऑफर पेश किए थे। जियो ने 349 रुपये का एक मेगा प्लान भी अपने यूजर्स के लिए पेश किया है। इसमें यूजर को 20GB डेटा मिलेगा। यूजर चाहे तो इस डेटा को एक दिन में खत्म कर ले और चाहे तो पूरे 56 दिन तक इसका इस्तेमाल करे। अगर डेटा बीच में ही खत्म हो जाता है तो इसके बाद इंटरनेट की स्पीड कम हो  जाएगी लेकिन इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा। स्पीड कम होकर 128kbps की रह जाएगी।

जियो के 309 रुपये के रिचार्ज में अब थोड़ा बदलाव कर दिया है। इसमें अब जियो यूजर्स को 56 दिन की वैधता मिल रही है। इसके अलावा रोजाना अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिल रही है। रोजाना 4G स्पीड के साथ 1GB डेटा मिलेगा। रोजाना की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड 128kbps रह जाएगी लेकिन इंटरनेट अनलिमिटेड चलता रहेगा। यह प्लान जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए हैं।

रिलायंस जियो के प्रीपेड यूजर्स के लिए सबसे सस्ता रिचार्ज 19 रुपये का है। इसमें यूजर को 1 दिन की वैधता के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिल रही है। वहीं 200MB डेटा भी मिलेगा। जियो का सबसे महंगा प्लान 9,999 रुपये का है। इसमें 390 दिन की वैधता के साथ 780GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें डेटा इस्तेमाल करने की रोजाना की कोई लिमिट नहीं है। इसे यूजर जब चाहे तब इस्तेमाल कर सकता है। इसके अलावा 390 दिन तक अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा भी मिल रही है।

इन प्लान्स के अलावा जियो के प्रीपेड यूजर्स के लिए 49, 96, 149, 309, 349, 999, 1,999, 4,999 रुपये के प्लान भी मौजूद हैं। यह सभी प्लान जियो के प्राइम मेंबर्स के लिए ही हैं। जियो के पोस्टपेड यूजर्स के लिए 5 प्लान मौजूद हैं। इसमें सबसे सस्ता प्लान 2 महीने की वैधता के साथ 309 रुपये का है। इसमें यूजर को दो महीने तक रोजाना 4जी स्पीड के साथ 1GB डेटा मिलेगा। रोजाना की डेटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 128kbps की हो जाएगी। इसके अलावा पोस्टपेड यूजर्स के लिए 349, 399 509 और 999 रुपये के प्लान भी मौजूद हैं।

SI News Today

Leave a Reply