Wednesday, December 4, 2024
featuredदेशवीडियो

महिलाओं द्वारा घरेलू हिंसा के कानून का दुरुपयोग…

SI News Today
Misuse of Domestic Violence Law by Women

महराजगंज, उत्तर प्रदेश।

दिनांक 11/03/2018 को हमारे एक पोस्ट में महिलाओ द्वारा पुरुषो के ऊपर हो रहे घरेलु हिंसा के बारे में लिखा गया था जिसमे महिलाओ द्वारा कानून के दुरुपयोग कर कैसे पुरुषु का उत्पीड़न करती है इसका विस्तार से विवरण है।

यह भी पढ़े- जाने किस तरह महिलाये घरेलू हिंसा के कानून का दुरुपयोग करती है?

आइये आपको इसका सजीव चित्र भी दिखाते है कि कैसे एक लड़की जिसे एक बूढ़े बाप ने अपने पुत्र के लिए चुना था ताकि पुत्र अपने पिता के लिए रोटी कमा सके और उसकी पत्नी उसके लिए रोटी बना सके मगर ये कैसा संस्कार सिखाया गया है कि जिसे मान सम्मान देकर उसके बुढ़ापे में सेहत और भोजन का ख्याल रखना चाहिए था उसे ये सब छोड़िये जरा सी बात के लिए उसकी पुत्रवधु जानवरो से भी बदतर व्यवहार कर रही है।
क्या समाज में कुछ लोग ये भूल जाते है कि जैसा वो आज अपने इस वर्त्तमान के साथ कर रहे है उनका भविष्य भी ऐसा ही होने वाला है।
मेरा आप सभी समाज के विद्वानों से निवेदन है कि अपने आस पास होने वाली घरेलु हिंसा चाहे वो महिला के साथ हो या पुरुषो के साथ , उसका विरोध कीजिए। हाथ में स्मार्टफोन होने का कतई मतलब नहीं की आप भी स्मार्ट हो ?

ये कुछ दिमाग को हिला देने वाली video है, हो सके तो इसमें छुपी शिक्षा को जरूर ग्रहण करें।

साथ ही ये भी जानिए कि – क्या एक आदमी पर यौन उत्पीड़न किया जा सकता है?

– सुनील मौर्य @TheSuneelMaurya

 

SI News Today

Leave a Reply