featuredदेश

14 साल के छात्र से जबरन बनाती थी शारीरिक संबंध : चंडीगढ़

Forcibly made a 14-year-old student physical relationship in Chandigarh

 

@DGPPunjabPolice    @IG_CHANDIGARH

चंडीगढ़।

चंडीगढ़ में एक ऐसा मामला आया है जिसने गुरु और शिष्य के पवित्र रिश्ते पर दाग लगा दिया है। एक 34 साल महिला अध्यापिका अपने 14 साल के छात्र से जबरन शारीरिक संबंध बनाती थी, जिसे वह ट्यूशन पढ़ाती थी। वह नाबालिग छात्र को पोर्न वीडियो भेजती और रात को अश्लील चैट करती थी। इस के बाद बच्चा गुमसुम रहने लगा। माता-पिता ने काउंसलर की मदद ली, तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। बच्चे ने बताया कि आरोपी शिक्षिका उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाती थी और पीटती भी थी। इस दौरान आरोपी महिला ने एक सिम कार्ड और मोबाइल फ़ोन भी दिया था ताकि वह उससे बात करता रहे। छात्र का मोबाइल चेक किया गया तो उसमे टीचर के कई मैसेज पड़े थे। जानकारी के मुताबिक आरोपी शिक्षिका मार्च महीने से ही बच्चे का शारीरिक शोषण कर रही थी।

मामले का खुलासा तब हुआ जब स्टूडेंट के एग्जाम में नंबर कम आए। घरवालों ने ट्यूशन दूसरी जगह लगवाने की बात कही तो लेडी टीचर उनके घर पर ही पहुंच गई। उसने पहले पूरा जोर लगाया, ताकि स्टूडेंट कहीं और न जा सके। दो बच्चों की मां इस आरोपी शिक्षिका ने कहा कि वह उस लड़के के बिना नहीं रह सकती। इसके लिए उसने पहले अपने घर और बाद में पीडि़त के घर जाकर खूब हंगामा किया। उसने बच्चे को अपने साथ कमरे में बंद कर लिया और वहां एक कफ सीरप की पूरी शीशी पीकर आत्‍महत्‍या करने की कोशिश भी की।

बच्चे के माता -पिता के अनुसार, घर के करीब ही रहने वाली आरोपी शिक्षिका के पास उन्होंने सितंबर 2017 में अपने बच्चे को ट्यूशन पर रखा था। पहले बेटी भी ट्यूशन जाती थी। लेकिन बाद मे टीचर ने बेटी को यह कहकर पढ़ाने से इन्‍कार कर दिया कि वह पढ़ने में कमजोर है। वह केवल बेटे को ही ट्यूशन पढ़ाएगी।

जब बच्चे के माता-पिता को अपने बच्चे के साथ हो रहे शारीरिक शोषण के बारे में पता चला तो उन्होंने चाइल्डलाइन से संपर्क किया। उसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की। इस मामले में टीचर के खिलाफ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गुरूवार को टीचर को चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया, उसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply

Exit mobile version