Monday, December 16, 2024
featured

जब फेमस शेफ विकास खन्ना की उंगलियां काटने दौड़ा था होटल मालिक, जानिए वजह…

SI News Today

फेमस शेफ विकास खन्ना स्टार प्लस के शो ‘टेड टॉक्स इंडिया नई सोच’ के एपिसोड में नजर आएंगे। एक्टर शाहरुख खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो में विकास ने अपने करियर से जुड़ी काफी बातें शेयर कीं। विकास फेमस पीपुल मैगजीन द्वारा हॉटेस्ट शेफ ऑफ अमेरिका के लिए नामित किए जा चुके हैं। वह न्यूयॉर्क के लिए मिशेलिन स्टार भी जीत चुके हैं। इस शो के दौरान उन्होंने बताया कि कैसे उनके बलोने के लहजे की वजह से उनका मजाक बनाया जाता था। विकास खन्ना अब एक जानी मानी हस्ती हैं और वह कुकिंग से जुड़े कई शो को होस्ट और जज भी कर चुके हैं।

स्टार प्लस के टॉक शो में पहुंचे विकास खन्ना ने अपने करियर के बुरे दौर का खुलासा किया, जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उन्होंने कहा, ‘साल 2001 में मैं जहां काम करता था, उस होटल का मालिक मुझे हर तरह से निचा दिखाने की कोशिश करता था। वह कहता था कि मैं किसी भी काम के लायक नहीं हूं। हमेशा वह मुझे डराता था, अपमानित करता और मेरे बोलने के लहजे पर मेरा मजाक उड़ाता’।

विकास ने आगे एक घटना का जिक्र करते हुए कहा, ‘एक दिन बस मजे के लिए उसने मेरी कॉफी में थूक दिया और हर कोई मुझ पर हंसने लगा। कुछ दिनों के बाद, उसने गहरे नशे की हालत में मेरी उंगलियों को काटने के लिए एक बड़ा चाकू उठा लिया। उसी दिन मैं उस जगह से भाग गया और मुझे अहसास हुआ कि मेरा संघर्ष इतना आसान नहीं होने वाला है’। शो में उन्होंने कहा ‘जब वह कम उम्र के थे तब उनके पैर पर पोलियो का असर था। डॉक्टर हार मान चुके थे और उन्होंने परिवार से कहा कि मैं कभी सही से चल नहीं पाऊंगा लेकिन मेरे परिवार ने कभी हार नहीं मानी और वो मुझे अमृतसर से दिल्ली सर्जरी के लिए ले आए’। शो का यह एपिसोड स्टार प्लस पर रविवार रात प्रसारित होगा। बता दें विकास स्टार प्लस के कुकिंग रिएलिटी शो मास्टर शेफ इंडिया सीजन 2, 3, 4, 5 और जूनियर मास्टर शेफ को भी जज कर चुके हैं।

SI News Today

Leave a Reply