Friday, December 13, 2024
featuredमध्यप्रदेश

कांग्रेस ने 45 साल बाद बीजेपी को हराकर जीती ये सीट, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद सत्तारूढ़ बीजेपी को जोरदार झटका लगा। 17 जनवरी को 19 नगरीय निकायों में चुनाव हुए थे, जिनके नतीजे शनिवार को घोषित किए गए। यह चुनाव बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर वाला रहा। 19 नगर निकायों में अध्यक्ष पद पर जहां बीजेपी के 9 प्रत्याशी जीते तो वहीं कांग्रेस के भी 9 प्रत्याशियों ने जीत हासिल की, वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी जीता। कांग्रेस के लिए इस चुनाव के नतीजे बहुत ही राहत वाले रहे। इन चुनावों में कांग्रेस ने 45 सालों बाद धार जिले की मनावर नगरपालिका पर कब्जा किया।

मनावर बीजेपी के लिए बहुत ही अहम था, क्योंकि यहां लोगों ने उस वक्त भी बीजेपी को वोट दिया था जब राज्य की सत्ता कांग्रेस के हाथों में थी, लेकिन शनिवार को आए नतीजों ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों को ही आश्चर्य में डाल दिया। कांग्रेस की ओर से मानवर म्युनिसिपैलिटी की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार संगीता शिवराम पाटीदार ने बीजेपी के मनु शिवराम पाटीदार को 314 वोटों से हराकर जीत हासिल की। यहां कांग्रेस ने 8 वार्ड्स पर जीत हासिल की तो वहीं बीजेपी को 7 वार्ड्स में जीत मिली।

वहीं कांग्रेस 4 नगर पालिकाओं पर 14 सालों के बाद कब्जा करने में भी कामयाब रही। पार्टी छह में से चार म्युनिसिपैलिटीज (नगर पालिका) को बीजेपी से छीनने में कामयाब रही। कांग्रेस ने धार, बारवानी, राघोगढ़ और मनावर म्युनिसिपैलिटीज पर कब्जा किया। इन सभी पर पिछले 14 सालों से बीजेपी का राज था, मनावर में तो बीजेपी 45 साल से कब्जा जमाए हुए थी। बीजेपी केवल सेंधवा और पीथमपुर में ही जीत सकी। बता दें कि 19 नगरीय निकायों के लिए 17 जनवरी को चुनाव हुए थे। इनका नतीजा शनिवार को आया। 19 नगरीय निकायों में अध्यक्ष पद पर 9 भाजपा और 9 कांग्रेस के प्रत्याशी जीते। 6 नगर पालिकाओं के अलावा 13 नगर परिषदों के लिए चुनाव हुए थे, इनमें 7 पर बीजेपी ने जीत हासिल की और 5 पर कांग्रेस ने।

राज्य निर्वाचन आयुक्त कार्यालय के मुताबिक इस चुनाव नतीजों में सबसे बड़ी जीत धार की पीथमपुर नगर पालिका में भाजपा उम्मीदवार कविता वैष्णव को मिली, उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 22 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया। वहीं, धार के सरदारपुर में कांग्रेस उम्मीदवार महेश 1065 मतों के अंतर से जीते। बीजेपी ने धार के कुक्षी, पीथमपुर, डही, बड़वानी के पानसेमल, धमनोद, राजपुर, पलसूद, सेंधवा, खंडवा के ओंकारेश्वर के नगरीय निकाय पर कब्जा किया और कांग्रेस ने धार, धार के मनावर, सरदारपुर, राजगढ़, धरमपुरी, बड़वानी, बड़वानी के अंजड़, खेतिया, गुना के राघोगढ़ के नगरीय निकाय के अध्यक्ष पदों पर जीत हासिल की।

SI News Today

Leave a Reply