Sunday, December 15, 2024
featuredदिल्ली

देश के लिए यह डूब मरने वाली बात, वीडियो देख रात भर नहीं सोया! बस हमले पर बोले केजरीवाल

SI News Today

संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘पद्मावत’ के विरोध में देश के कई हिस्‍सों में हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। विरोध कर रहे करणी सेना के लोगों ने बुधवार (24 जनवरी) को गुरुग्राम में एक स्‍कूल बस पर हमला कर दिया था। दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला है। छत्रसाल स्‍टेडियम में गुरुवार (25 जनवरी) को बच्‍चों को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा क‍ि बच्‍चों पर हमले का वीडियो देखने के बाद वह रात भर सो नहीं सके।

मुख्‍यमंत्री ने कहा क‍ि यह वारदात देश के लिए डूब मरने वाली बात है। केजरीवाल ने कहा, ‘क्‍या भगवान राम ने कभी कहा था कि मासूम बच्‍चों पर पत्‍थर बरसाना चाहिए? बुद्ध, नानक किसी ने नहीं कहा…फिर जिन्‍होंने पत्‍थर बरसाए वो कौन थे? किस धर्म के थे? मैं भी हिंदू हूं और राम की पूजा करता हूं। जो सजा राम ने रावण को दी थी, वही सजा इन गुंडों को मिलनी चाहिए।’ केजरीवाल ने समारोह में मौजूद छात्रों से कहा, ‘मैं अपने सभी बच्‍चों से अपील करता हूं क‍ि आपसे जब भी कोई पूछे कि बड़ा होकर क्‍या बनोगे तो कहना- एक अच्‍छा इंसान, एक अच्‍छा नागरिक और अच्‍छा देशभक्‍त।’

स्‍कूल बस पर हमले की कड़ी आलोचना हो रही है। केजरीवाल ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है। मासूम छात्रों पर पत्‍थरबाजी से भड़के दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘कोई बता सकता है क‍ि बच्‍चे किस धर्म या जाति के थे? मैं देश में ऐसी हिंसा नहीं देख सकता। 26 जनवरी से पहले इस तरह की घटना बिल्‍कुल गलत है। जाति-धर्म के नाम पर लड़ाने की बातें हो रही हैं। ये कतई अच्‍छा नहीं है। उन्‍होंने मुसलमानों को मारा, चुप रहे। दलितों को पीटा, चुप रहे। अब वो बच्‍चों को भी मार रहे हैं, हमला कर रहे हैं। अब जवाब देना होगा। चुप मत बैठिए। मैं भगवान राम का भक्त हूं और मैं पूछना चाहता हूं कि छोटे-छोटे बच्चों के साथ ऐसा क्यों हुआ। अगर आज भगवान राम होते तो यह नहीं होता।’

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करणी सेना के कार्यकर्ता गुरुग्राम में ‘पद्मावत’ के विरोध में हंगामा कर रहे थे। उस वक्‍त वहां से एक स्‍कूल बस गुजर रही थी। उपद्रवियों ने बस पर हमला कर दिया। वे ताबड़तोड़ पत्‍थर बरसाने लगे। इसमें दो छात्रों के घायल होने की बात भी कही जा रही है। बताया जाता है क‍ि स्‍कूल बस में मौजूद टीचर ने सभी बच्‍चों को फर्श पर लेट जाने को कहा। हमले से बच्‍चों में चीख-पुकार मच गई थी। हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने तोड़फोड़ करने वालों को गुंडा करार दिया था।

SI News Today

Leave a Reply