Sunday, December 15, 2024
featured

‘पद्मावत’ से बेहतर राजपूतों का गौरव कोई नहीं दिखा सकता! शाहिद कपूर ने कहा

SI News Today

शाहिद कपूर ने फिल्म ‘पद्मावत’ के रिलीज होने पर खुशी जताई है और कहा है कि यह फिल्म इस समय समूचे फिल्म उद्योग के लिए खड़ी है. शाहिद बुधवार को एचटी मोस्ट स्टाइलिश अवॉर्ड्स 2018 के दौरान अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ मौजूद थे. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार यहां शाहिद ने फिल्‍म ‘पद्मातव’ के बादे में बात करते हुए कहा, ‘हम शुरू से यह कह रहे हैं कि हमें कम से कम फिल्म दिखाने की इजाजत दें और इस पर पूर्वानुमान न लगाएं. अब सर्वोच्च अदालत ने भी फैसला दिया है कि फिल्म को हर जगह रिलीज किया जाना चाहिए.’ उन्होंने कहा, “सिर्फ ‘पद्मावत’ पर ही नहीं बल्कि हर फिल्म के लिए सर्वोच्च अदालत ने अपने फैसले में कहा है कि फिल्मों पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए. इसलिए मुझे लगता है कि ‘पद्मावत’ इस समय समूचे फिल्म उद्योग के लिए खड़ी है क्योंकि रचनात्मकता अभिव्यक्त की आजादी होनी चाहिए.’

बुधवार को मुंबई में आयोजित हुए ‘एचटी स्‍टालिश अवॉर्ड्स’ में शाहिद कपूर को मोस्‍ट स्‍टालिश मेल का पुरस्‍कार दिया गया. वहीं इस पुरस्‍कार समारोह में दीपिका पादुकोण भी नजर आईं. दीपिका को यहां ‘इंडियाज मोस्‍ट स्‍टाइलिश (फीमेल)’ का अवॉर्ड दिया गया. शाहिद यहां वाइट-ब्‍लैक सूट में नजर आए. न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार मीडिया से बात करते हुए शाहिद ने कहा, ‘किसी को भी कोई फिल्म देखने के लिए मजबूर नहीं किया जाता, लेकिन किसी को भी फिल्म न देखने के लिए भी मजबूर नहीं किया जाना चाहिए और मुझे लगता है कि यही लोकतंत्र है.’ शाहिद फिल्म ‘पद्मावत’ में महाराज रतन सिंह का किरदार निभाया है. उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म में राजपूतों के गौरव को जिस तरह से पेश किया गया है उससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता है.

वहीं इस फिल्‍म में अपने पति के काम की तारीफ करते हुए उनकी पत्‍नी मीरा राजपूत ने कहा, “मुझे लगता है कि फिल्म राजपूत संस्कृति और परंपरा को श्रद्धांजलि है. मैं फिल्म में शाहिद द्वारा निभाए गए किरदार पर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं. उन्होंने इस किरदर के साथ पूरा न्याय किया है. इस फिल्म में उन्हें देखना बहुत ही शानदार है. मैंने बिना किसी भेदभाव के महसूस किया है कि फिल्म में उन्हें देखना सबसे बेहतरीन है.’

SI News Today

Leave a Reply