Friday, December 13, 2024
featured

सलमान के शो ‘बिग बॉस 11’ ने बना दिया जबरदस्त रिकॉर्ड, जानिए…

SI News Today

हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते की बार्क की टीआरपी रिपोर्ट आ गई है. इस हफ्ते कई बड़े चौंकाने वाले बदलाव आपको टीआरपी रिपोर्ट में देखने को मिलेंगे.

जानिए BARC की रेटिंग के हिसाब से बीते सप्ताह कौन से शो टॉप 5 में अपनी जगह बना पाए.

बिग बॉस 11
कलर्स पर टेलीकास्ट हुए पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 11’ के फिनाले वीक ने जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किया है. सलमान खान का ये शो इस हफ्ते नंबर 1 पर पहुंच गया है. शो के फिनाले में शिल्पा शिंदे, हिना खान, विकास गुप्ता और पुनीष शर्मा फिनाले पहुंचे थे. शिल्पा शिंदे ने शो का ताज अपने नाम किया. वैसे सलमान ने जिस अंदाज में शो को होस्ट किया उसे दर्शकों ने खूब पसंद किया.

कुंडली भाग्य
जी टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ को इस हफ्ते टीआरपी रेटिंग्स में थोड़ा सा घाटा हुआ है. पिछले कई हफ्तों से पहले पायदान पर काबिज रहने वाले जी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य’ को इस हफ्ते दूसरे पायदान से संतोष करना पड़ेगा, जी टीवी के शो ‘कुंडली भाग्य’ में करण और प्रीता का रिश्ता फैन्स को पसंद आ रहा है. इनकी नोक-झोंक और लड़ाइयां दर्शक लगातार एन्जॉय कर रहे हैं.

कुमकुम भाग्य
इस हफ्ते में जी टीवी का लोकप्रिय शो ‘कुमकुम भाग्य’ इस हफ्ते भी तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. जी टीवी के मशहूर धारावाहिक कुमकुम भाग्य को दर्शक इतना पसंद करते हैं कि हर बार यह टॉप फाइव की लिस्ट में ये शो जरुर शामिल रहता है. शब्बीर आहलुवालिया और स्रिति झा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. शो को टेलीकास्ट होते काफी वक्त हो गया है लेकिन आज भी ये शो दर्शकों को एंटरटेन करने में सफल हो रहा है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा
इस हफ्ते टीआरपी रेस में सोनी सब के फैमिली कॉमेडी ड्रामा ‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा’ को जबरदस्त फायदा हुआ है. लम्बे समय से चला आ रहा यह शो आज भी दर्शकों का पंसदीदा है. आए दिन गोकुलधाम सोसाइटी में जो भी मुश्किलें आती है उससे सोसाइटी के लोग किस तरह साथ मिलकर सामना करते है यह देखना वाकई में दिलचस्प होता है. लोगों को हंसाने के साथ-साथ ही यह शो कुछ ना कुछ सीख भी दे जाता है और यही इस शो का प्लस प्वॉइंट है. पिछले हफ्ते ये शो चौथे पायदान पर रहा.

सुपर डांसर 2
शिल्पा शेट्टी, अनुराग बासु और गीता कपूर जैसे माहिर जजेस से सजे बच्चों के इस डांस रियलिटी शो को इस हफ्ते दर्शकों ने खूब पसंद किया है. शो में सेलब्रिटी गेस्ट्स के आने से शो में एंटरटेनमेंट का फुल तड़का लगता हुआ दिखाई देता है.पिछले हफ्ते ये शो चौथे नंबर पायदान पर रहा.

ये रिश्ता क्या कहलाता है
स्टार प्लस का पॉपुलर टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लम्बे वक्त के बाद टॉप फाइव में जगह बनाने में कामयाब हो पाया है. कार्तिक और नायरा की जिंदगी में आए नए ट्विस्ट्स को दर्शक बेहद कर रहे हैं.पिछले हफ्ते ये शो पांचवें पायदान पर पहुंच गया.

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप शोज की लिस्ट.

बिग बॉस (कलर्स) 8496
कुंडली भाग्य (जी टीवी) 7885
कुमकुम भाग्य (जी टीवी) 6704
तारक मेहता का उल्टा चश्मा (सब टीवी) 6288
ये रिश्ता क्या कहलाता है (स्टार प्लस)5871
सुपर डांसर चैप्टर 2 (सोनी टीवी) 5756
ये है मोहब्बतें (स्टार प्लस) 5616
उड़ान (कलर्स)5571
शक्ति – अस्तित्व के एहसास की (कलर्स) 5516
इश्क में मरजावां (कलर्स) 5308
तू आशिकी (कलर्स) 4929
निमकी मुखिया (स्टार भारत) 4791
क्या हाल मिस्टर पांचाल (स्टार भारत) 4682
तू सूरज मैं सांझ पियाजी (स्टार प्लस) 4515
दिल से दिल तक (कलर्स) 4465
जिंदगी की महक (जी टीवी ) 4220
शनि (कलर्स) 4205
नामकरण (स्टार प्लस) 4170
एंटरटेनमेंट की रात (कलर्स) 4116
पिया अलबेला (जी टीवी) 4035

यहां नीचे देखिये शहरी क्षेत्रों में टॉप चैनल्स की लिस्ट.

000s इम्प्रेशंस शहरी क्षेत्र
कलर्स 453621
जी टीवी 366742
स्टार भारत 339070
स्टार प्लस 333222
सोनी टीवी 304688
सब टीवी 281841
सोनी पल 192567
जी अनमोल 174245
स्टार उत्सव 153052
एंड टीवी 132949

SI News Today

Leave a Reply