हमेशा अपने ट्वीट्स और कमेंट्स के चलते सुर्खियों में रहनेवाले ऋषि कपूर एक बार फिर अपने एक कमेंट के चलते मीडिया में छाए हुए हैं. इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ चर्चा का विषय बनी हुई है और ऐसे में ऋषि कपूर ने भी इस फिल्म को लेकर बयानबाजी शुरू कर दी है.
ऋषि ने अपने ट्विटर पर रणवीर सिंह और करण जौहर की एक फोटो पोस्ट करके लिखा, “रणवीर सिंह ने घोषणा कि है की अगर करणी सेना ने ‘पद्मावत’ को रिलीज होने नहीं दिया तो वो जौहर कर लेंगे.”
दरअसल, ऋषि ने ये ट्वीट रणवीर और करण पर तंज कसते हुए लिखा. हालांकि जब ऋषि को ‘पद्मावत’ को लेकर चल रहे मौजूदा स्थिति की गंभीरता का एहसास हुआ तो उन्होंने शांतिपूर्वक अपना ट्वीट डिलीट कर दिया.
आपको बता दें कि इस फिल्म को लेकर उदयपुर की कई राजपूत महिलाओं ने घोषणा की थी कि अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो वो जौहर कर लेंगी. अब ऋषि ने इसी बात को लेकर रणवीर और करण का मजाक उड़ाया है.