Saturday, September 21, 2024
featured

सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन-11 में लगाया इन खिलाड़ियों पर दांव: IPL

SI News Today

SRH Team 2018: आईपीएल सीजन-11 को लेकर खिलाड़ियों की नीलामी में मनीष पांडे को सनराइजर्स हैदराबाद ने 11 करोड़ रुपये तो, इतनी रकम में किंग्स इलेवन पंजाब ने केएल राहुल को अपने साथ जोड़ा है। दिल्ली ने मोहम्मद शमी के लिए भी राइट टू मैच का उपयोग किया। शमी को हैदराबाद ने तीन करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं शिखर धवन (हैदराबाद), किरोन पोलार्ड (मुंबई) अंजिक्य रहाणे (राजस्थान रॉयल्स) और फाफ डु प्लेसिस (चेन्नई) को उनकी पुरानी टीमों ने अपने साथ ही रखा है। चेन्नई ने हरभजन सिंह को दो करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन के लिए हैदराबाद ने दो करोड़ रुपये की कीमत चुकाई।

पिछले सीजन अपनी मिस्ट्री स्पिन से सभी को प्रभावित करने वाले राशिद खान के लिए हैदराबाद ने राइट टू मैच का उपयोग किया। उनको पंजाब ने 9 करोड़ रुपये की कीमत में खरीद लिया था। मनीष पांडे और लोकेश राहुल शनिवार को हुई नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी थे।

सनराइजर्स हैदराबाद:
मोहम्मद नबी – 1 करोड़
केन विलियमसन – 3 करोड़
रिद्धिमान साहा – 5 करोड़
शिखर धवन – 5.20 करोड़
मनीष पांडे – 11 करोड़
श्रीवत्स गोस्वामी – 1 करोड़
यूसुफ पठान – 1.90 करोड़
सिद्धार्थ कौल – 3.80 करोड़
सचिन बेबी – 20 लाख
बिपुल शर्मा – 20 लाख
संदीप शर्मा – 3 करोड़
कार्लोस ब्रैथवेट – 2 करोड़
मेहदी हसन – 20 लाख
बिली स्टैनलेक – 50 लाख
शाकिब अल हसन – 2 करोड़
रिकी भुई – 20 लाख
बेसिल थंपी – 95 लाख
तन्मय अग्रवाल – 20 लाख
राशिद खान – 9 करोड़
टी नटराजन – 40 लाख
सैय्यद खलील अहमद – 3 करोड़
डेविड वॉर्नर – 12.50 करोड़
भुवनेश्वर कुमार – 8.50 करोड़
दीपक हुडा – 3.6 करोड़
सिद्धार्थ कौल – 3.8 करोड़

SI News Today

Leave a Reply