दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ का देश के कई राज्यों में विरोध किया गया। पद्मावत की रिलीज के वक्त कई बाधाएं आईं। बावजूद इसके फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई। अब खबर आ रही है कि संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावत मलेशिया में बैन कर दी गई है। फिल्म को बैन करने का कारण बताया जा रहा है कि मलेशिया में आधे से ज्यादा आबादी मुस्लिमों की है। इसे देखते हुए उनकी धार्मिक भावनाएं आहत न हो इसलिए फिल्म को रिलीज नहीं किया जा रहा है।
मलेशिया नेशनल फिल्म सेंसरशिप बोर्ड के अनुसार फिल्म पद्मावत को ‘इस्लाम की संवेदनशीलता’ को ध्यान में रखते हुए बैन कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनसार, एलपीएफ चेयरमैन मोहम्मद जंबेरी अब्दुल अजीज ने अपने बयान में कहा कि फिल्म की स्टोरी लाइन चिंता का विषय हो सकती है। मलेशिया में मुस्लिम आबादी की तादाद ज्यादा है। फिल्म की स्टोरी लाइन इस्लाम की संवेदनशीलता को छेड़ती है।
बता दें, करणी सेना ने देश के कई राज्यों में फिल्म पद्मावत का जबरदस्त विरोध किया था। इसके चलते फिल्म को देश के चार राज्यों में बैन कर दिया गया था। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म को सीबीएफसी की तरफ से रिलीज के लिए हरी झंडी मिलने के बावजूद फिल्म को गुजरात, मध्यप्रदेश, हरियाणा और राजस्थान में बैन कर दिया गया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि फिल्म को बैन नहीं किया जा सकता। फिल्म देश के हर राज्य में रिलीज की जाएगी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट द्वारा ऑर्डर दिए जाने के बाद भी फिल्म के विरोध में करणी सेना का प्रदर्शन जारी रहा।