Friday, December 13, 2024
featuredदेश

राजस्थान पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करे चेक…

SI News Today

REET Admit Card 2018: राजस्थान पात्रता परीक्षा (आरईईटी) राजस्थान के विभिन्न केंद्रों पर 11 फरवरी 2018 को आयोजित की जाएगी। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने फरवरी के पहले सप्ताह में होने वाली आरईईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान पात्रता परीक्षा (आरईईटी) के 9.80 लाख कैडिटेंट्स ने अप्लाई किया था। राजस्थान पात्रता परीक्षा के एडमिट कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नंवबर में 25 हजार शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। जो उम्मीदवार कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों को पढ़ाने की इच्छा रखते हैं उनकी परीक्षा 11 फरवरी को सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित होगी। जिन कैंडिटेंट्स को कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को पढ़ाने में रुचि रखते हैं उनकी 11 फरवरी को ही दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा दे सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऑफिशियल बेवसाइट reetbser.com पर जाना होगा, इसके बाद होमपेज पर REET 2018 एडमिट कार्ड लिंक पर जाना होगा। इसके बाद लॉगइन कर सकते हैं और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा देने जे रहे उम्मीदवारों को अपने साथ एडमिट कार्ड और फोटो आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य होगा। आरईईटी की परीक्षा में 150 आब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएगें। आरईईटी परीक्षा में पास होने के लिए 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है, जबकि शेड्यूल कास्ट के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा पास करने के लिए 36 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को एक सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा जो कि 3 साल के लिए मान्य होगा। बता दें कि साल 2015 की आरईईटी की परीक्षा का परिणाम साल 2016 में घोषित किया गया था।

SI News Today

Leave a Reply