Wednesday, December 18, 2024
featured

वर्ल्ड कप विजेता टीम के लिए इनाम का ऐलान कर ट्रोल हुई BCCI…

SI News Today

न्यूजीलैंड के बे ओवल मैदान में खेले गए अंडर 19 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर भारत चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। इस मैच में भारत की ओर से मनजोत कालरा ने 102 रनों की शानदार पारी खेलते हुए नाबाद शतक लगाया। मनजोत के अलावा इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने भी अपना जलवा दिखाया। गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 216 रन पर ही समेट दिया।

भारत ने रिकॉर्ड चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया है। मनजोत को उनके शानदार खेल के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। इस टूर्नामेंट में शुभमन गिल को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया। शुभमन ने इस टूर्नमेंट में कुल 5 पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने एक शतक समेत 3 फिफ्टी बनाईं। टीम इंडिया के वर्ल्ड कप जीतने के बाद बीसीसीआई ने खिलाड़ियों पर पैसों की बारिश की है। बीसीसीआई ने अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। इनामों के इस ऐलान के बाद से बीसीसीआई सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही है। लोग लिख रहे हैं कि इतना गरीब कब से हो गया बीसीसीआई। कुछ लोग ये भी लिख रहे हैं कि अगर बीसीसीआई के पास पैसों की कमी हो तो हम लोग चंदा दे दें क्या?

बीसीसीआई ने ट्वीट कर विश्वकप विजेता टीम पर इनामों का ऐलान किया था। इस ट्वीट में बीसीसीआई ने बताया कि टीम को, टीम के कोच को और सपोर्टिंग स्टाफ को कितने रुपए इनाम में दिये जाएंगे।

खिलाड़ियों को 30-30 लाख और कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपए देने पर लोगों ने बीसीसीआई को ट्रोल करते हुए लिखा कि सिर्फ 6 छक्के मारने के लिए युवराज सिंह को करोड़ रुए दिये गए थे और विश्व कप जिताने वाली टीम को इतने कम पैसे मिले। एक ने लिखा कि इन खिलाड़ियों से बुरा खेलनेवाले खिलाड़ियों को भी आईपीएल में चार गुना पैसा मिल रहा है। एक ने कहा कि कम से कम एक करोड़ रुपये हर खिलाड़ी को दिया जाना चाहिए। किसी-किसी ने इनामी राशि को पांच करोड़ रुपये भी करने की सलाह दी। राहुल द्रविड़ को मिल रहे पैसे को भी लोगों ने कम माना।

SI News Today

Leave a Reply