Friday, December 13, 2024
featured

पद्मावत एक्ट्रेस दीपिका को किसी ने भेजा ये गिफ्ट, देखिये…

SI News Today

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर लाजवाब प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 200 करोड़ से भी ऊपर पहुंच चुका है। फिल्म की सक्सेस को दीपिका पादुकोण के अलावा उनके फैन्स भी खूब इंजॉय कर रहे हैं। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें एक डार्क गोल्डन कलर का पैकेट नजर आ रहा है। इस पैकेट के ऊपर सफेद रंग का कागज भी है जिस पर दीपिका लिखा हुआ है।

दीपिका ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- अंदाजा लगाइए कौन है? इस पर दीपिका के फैन्स ने कमेंट बॉक्स में कई मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा- करणी सेना वाले होंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा- यह हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी का भेजा हुआ है। एक यूजर ने अमिताभ बच्चन का नाम लिखा है। तमाम लोग अपने-अपने कयास लगा रहे हैं कि इस पैकेट को किसने भेजा होगा। हालांकि दीपिका ने अब तक यह नहीं बताया कि असल में यह पैकेट उन्हें किसने भेजा है।

गौरतलब है कि दीपिका पादुकोण ने फिल्म में रानी पद्मावती की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी और इसमें दिखाए गए सीन्स को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए गए थे और फिल्म की रिलीज को रोकने का भरसक प्रयास किया गया था। हालांकि मेकर्स ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और फिल्म को रिलीज किए जाने की इजाजत मिल गई। फिल्म बिजनेस के मामले में शाहिद कपूर और रणवीर सिंह की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

SI News Today

Leave a Reply