Friday, November 22, 2024
featuredदेश

BSc, BCom, BA नवंबर परीक्षाओं के परिणाम जारी: Dibrugarh University

SI News Today

Dibrugarh University Result 2018: डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी ने BA, BSc, BCom. के पहले, तीसरे और पांचवे सेमेस्टर के नतीजे जारी कर दिए हैं। सभी उम्मीदवार अब नतीजे Dibrugarh University की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। नतीजे गुरुवार सुबह लगभग 11 बजे जारी किए गए थे। सभी छात्र अपने नतीजे ऑनलाइन देख सकते हैं। बता दें नवंबर 2017 डिग्री परीक्षाओं के नतीजे जारी किए गए हैं। वेबसाइट पर अभी सिर्फ परिणाम घोषित हुए हैं। मार्कशीट कुछ समय बाद जारी होगी। बता दें यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन जारी कर परिणाम घोषित करने की जानकारी पहले ही दी थी। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं रिजल्ट चेक करने का तरीका।

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले विजिट करें वेबसाइट www.dibru.net पर। अब जिस परीक्षा के नतीजे आपको चेक करने हैं उस पर क्लिक करें। उदाहरण के लिए अगर आपको बी.ए सेमेस्टर 1 के नतीजे देखने हैं तो B.A. कॉलम में 1st Semester के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी। इसमें परीक्षा पास करने वाले छात्रों के रोल नंबर दिए गए हैं। अपना रिजल्ट देखने के लिए ‘CTRL+F’ टाइप करें और फिर सर्च कॉलम में अपना रोल नंबर डालें। ऐसा करके आप अपना रिजल्ट देख सकेंगे। वहीं डीटेल्ड मार्क्स देखने के लिए छात्रों को इस लिंक पर जाना होगा:
https://www.dibruonline.in:8080/examResult/

स्लो हुई वेबसाइट- रिजल्ट जारी होने के बाद बड़ी तादाद में छात्रों के वेबसाइट विजिट करने से सर्वर पर लोड बढ़ गया है। इसी कारण वेबसाइट स्लो हो गई है। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए बेहतर होगा कि वे थोड़े समय बाद वेबसाइट लॉगइन करने की कोशिश करें।

SI News Today

Leave a Reply