फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज से पहले इस फिल्म का खूब विरोध किया गया था। करणी सेना ने फिल्म को रिलीज से रोकने के लिए बहुत जतन किए थे। इस फिल्म की शूटिंग के वक्त संजय लीला भंसाली पर हमला भी हुआ था। वहीं दीपिका पादुकोण की नाक काटने की धमकी भी दी गई थी। इस बीच दीपिका पादुकोण और फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। रणवीर बताते हैं, ‘जब ये सब कुछ चल रहा थे उस वक्त उन्हें बहुत दुख हुआ था। वहीं उन्हें बहुत गुस्सा भी आ रहा था।’
रिपोर्ट के अनुसार रणवीर बताते हैं, ‘फिल्म की मेकिंग के दौरान जब इस तरह की धमकियां सामने से आनी शुरू हुईं तो उनके मन में बहुत दुख हुआ। इस बात में कोई शक नहीं कि मैं बहुत मजबूत था। मुझे चुप रहने के लिए कहा गया था। अगर मैंने इस मामले में कुछ रिएक्ट किया तो चीजें और बिगड़ सकती हैं। मैं और जिंदगियों में ये मुश्किलें खड़ी नहीं करना चाहता था। हां.. मैं बहुत गुस्से में था, ये सब देख वाकई बहुत नाराजगी थी। लेकिन मैं क्या कर सकता था? इसके बाद मैंने सारा गुस्सा अपनी परफॉर्मेंस के दौरान निकाला। शायद फिल्म देखने के बाद आपको थोड़ा अंदाजा हुआ हो।’
रणवीर कहते हैं कि इस दौरान हम सब साथ थे। एक दूसरे के लिए खड़े थे। लेकिन संजय सर कमाल हैं। जो भी कुछ उस दौरान चल रहा था खुद को उस इफेक्ट से बचाते हुए जैसे वे फिल्म के सेट पर आते थे। वह कमाल था। बता दें, फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया। रणवीर की अदाकारी फिल्म में देखने लायक है। हर किसी ने फिल्म में रणवीर की एक्टिंग की सराहना की है।