Monday, December 23, 2024
featured

कृति सेनन ने लिफ्ट में फंसने की कहानी सोशल मीडिया पर की बयां…

SI News Today

बॉलीवुड एक्‍टर्स सोशल मीडिया पर काफी कुछ शेयर करते हैं, लेकिन शुक्रवार को एक्‍ट्रेस कृति सेनन ने ट्विटर पर जो शेयर किया उसे पढ़ते ही उनके फैन्‍स टेंशन में आ गए. दरअसल कृति सेनन शुक्रवार को मुंबई में एक इवेंट के लिए पहुंचीं और वहां लिफ्ट में फंस गईं. दिलचस्‍प था कि लिफ्ट बंद होने के बाद भी कृति के फोन का इंटरनेट खूब काम कर रहा था. ऐसे में कृति ने ट्विटर पर लिखा, ‘लिफ्ट में फंस गई हूं… लेकिन आश्‍चर्य है कि 3जी काम कर रहा है. क्‍या यह मुंबई में भी संभव है???’ कृति ने इसके साथ हैशटैग लिखा #TestTweet

इसके बाद तो जैसे उकने फैन्‍स ही टूट पड़े. हर कोई कृति से उनकी खैरियत के बारे में पूछने लगा. ऐसे में कृति ने आयशा अहमद नाम की एक लड़की को टैग करते हुए लिखा, ‘मुझे इस लिफ्ट में से बाहर निकालो. मीटिंग के लिए बहुत ज्‍यादा लेट हो रही है.’ कुछ फैन्‍स का जवाब देते हुए कृति ने यह भी बताया कि वह इस लिफ्ट में भूखी भी हैं.

कृति ने लिखा, ‘हां मैं ठीक हूं… चिंता मत करो. मेरा मैनेजर मुझे लिफ्ट से बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है. सिर्फ थोड़ा बैचेन और भूखी हूं.’ ऐसे में एक फैन ने कृति को चॉकलेट खाने की भी सलाह दे डाली और कृति ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘गुड आइडिया.. मैं अपने बिखरे हुए बैग में कुछ ढूंढती हूं.’

आखिर में कृति ने खुद एक ट्वीट कर बताया, ‘ठीक है, आखिरकार मैं बाहर आ गई हूं दोस्‍तों. इसमें बहुत देर लगी लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है. शुक्रिया इस मजेदार टाइमपास के लिए.. मीटिंग में जा रही हूं, जिसके लिए मैं पूरे एक घंटा लेट हो चुकी हूं.’

बता दें कि कृति सेनन पिछले साल फिल्‍म ‘राब्‍ता’ और बरेली की बर्फी’ में नजर आई थीं. फिल्‍म ‘बरेली की बर्फी’ खासी हिट रही थी.

SI News Today

Leave a Reply