Happy Teddy Day 2018 Wishes SMS, Messages: टेडी बियर डे वेलेंटाइन वीक का बड़ा ही अनूठा दिन है। इस दिन दो कपल्स के बीच टेडी बियर के रूप में एक तीसरा भी आ जाता है। लेकिन ये तीसरा उनके प्यार में दरार पैदा नहीं करता बल्कि उसे और भी मजबूती देता है। बाजार में मौजदू खूबसूरत और क्यूट टेडी बियर्स हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करते हैं लेकिन लड़कियों में इनके प्रति कुछ ज्यादा ही दीवानगी होती है। टेडी बियर लड़कियों का सबसे अच्छा साथी होता है। हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर एक बड़ा सा टेडी लाकर दे और उसके पास एक टेडी हो जिसे वह अपने दोस्तों को भी दिखा सके। टेडी बियर के साथ लड़कियां फोटो लेकर सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। लव और टेडी का गहरा कनेक्शन होता है, लेकिन टेडी बियर देने से भर से ही कभी-कभी बात नहीं बनती, क्योंकि लड़कियां उम्मीद करती हैं कि उनका पार्टनर गिफ्ट देने के साथ ही उन्हें एक प्यारा से मैसेज कर विश भी करे।
लड़कियों की इस बात की उम्मीद होती है कि उनका प्रेमी या पति उन्हें खूबसूरत और क्यूट टेडी बियर के साथ कुछ प्यारे-प्यारे मैसेज भी भेजेगा। ऐसे में अगर आपने टेडी बियर खरीदने की प्लानिंग कर ली है लेकिन आपके पास भेजने के लिए मैसेज नहीं हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। हम यहां पर आपके लिए कुछ प्यारे-प्यारे और बेहतरीन मैसेज लेकर आए हैं।
तड़प रहा हूं मैं जमाने से,
अपने इंतजार में मुझे और कितना तड़पाओगी,
प्यार की इस राह में,
मेरे हमदम तुम मुझे और कितना आजमाओगी।
हैप्पी टेडी बियर डे!
तुम्हें जिद है हमें आजमाने की,
हमें जिद है तुम्हें अपना बनाने की,
न दुनिया की फिक्र तुम्हें है,
ना मुझे परवाह है जमाने की,
बस आरजू है हम दोनों की एक-दूजे में समाने की।
हैप्पी टेडी बियर डे!
मैं तेरे घर डोली लेकर आऊंगा,
तुझे सदा के लिए अपना बनाऊंगा,
तेरी मांग में सिंदूर भर,
तुझे अपने घर ले आऊंगा,
तेरे प्यार में खोया है खुद को,
अब तेरे प्यार में तुझको पाऊंगा।
हैप्पी टेडी बियर डे!
एक अजनबी से बात क्या की कयामत हो गई है,
सारे शहर को चाहत की खबर हो गई है,
क्यों ना दोष दूं दिले नदान को,
दोस्ती का इरादा था और उनसे मोहब्बत हो गई है।
हैप्पी टेडी बियर डे!
जब से तुम मेरी जिंदगी में तुम आई हो,
हर सुबह सुहानी है मेरी,
और हर शाम सज-धजकर आई है,
हाथों में हाथ डालकर चलना,
तेरे संग बैठकर रातभर बातें करना,
ये सब तेरे प्यार की सौगातें हैं,
तेरी मुश्किलों में भी मेरे साथ-साथ चलना,
ये सब तेरे प्यार की सौगातें हैं।
हैप्पी टेडी बियर डे!