Sunday, December 15, 2024
featured

ज्यान मालिक ऐसे करेंगे बॉलीवुड डेब्यू, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

पॉपस्टार ज्यान मालिक ने म्यूजिक की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. आज दुनियाभर में उनके कई सारे फैंस मौजूद हैं. अब यहां भारत में ज्यान के फैंस के लिए एक खुश खबर है.

बॉलीवुड डेब्यू करेंगे ज्यान
आपको बता दें कि जल्द ही बॉलीवुड प्रेमियों को भी ज्यान की धुन सुनने का मौका मिलेगा. ज्यान अब बॉलीवुड में अपना हाथ आजमा रहे हैं. यहां उन्होंने अपना पहला गाना भी रिकॉर्ड कर लिया है. एल इंडिया को दिए हुए एक इंटरव्यू में ज़ैन ने खुद इस बात का खुलासा किया. ज़ैन ने कहा कि उन्होंने हाल ही में बॉलीवुड के लिए एक हिंदी गाना गाया है.

फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट में ज्यान ने कहा, ‘ये ऐसा पहला गाना है जिसे मैंने हिंदी में गाया है. इसलिए अब इस गाने को कैसा रिस्पोंस मिलता है ये देखने लायक होगा.’ हालांकि उन्होंने किस फिल्म के लिए इस गाने को रिकॉर्ड किया है इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है.

बॉलीवुड से ज्यान को है लगाव
ज्यान ने अपने पिछले मीडिया इंटरव्यूज में कहा था, ‘बचपन के दिनों में मुझे बॉलीवुड से काफी प्रेरणा मिली. मुझे ठीक तरह से याद नहीं लेकिन बॉलीवुड फिल्में टीवी पर आती थी. अगर आपको कभी कोई बॉलीवुड फिल्म देखने का मौका मिले तो आप ‘देवदास’ जरूर देखिएगा.’

SI News Today

Leave a Reply