सलमान खान की फिल्म ‘दबंग 3’ में तो सोनाक्षी का रोल पक्का हो गया है लेकिन उससे पहले सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आने वाले हैं, वो भी बड़े पर्दे पर.
‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’ में आएंगे सलमान नजर
सलमान खान ‘दबंग 3’ से पहले एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. दरअसल, सोनाक्षी सिन्हा की एक फिल्म आ रही है ‘वेलकम टू न्यूयॉर्क’. ये फिल्म चक्री टोलेती के निर्देशन में बन रही है जिसमें सोनाक्षी सिन्हा के अलावा दिलजीत दोसांझ, करण जौहर और रितेश देशमुख जैसे कलाकार हैं जो कॉमेडी का तड़का लगाते नजर आएंगे. अभी दो दिन पहले ही सोनाक्षी अपनी इस फिल्म का प्रमोशन करती नजर आई थीं. ऐसी खबरें आ रही हैं कि, इस फिल्म के एक गाने ‘नहीं फिसल गए’ में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा के साथ नजर आएंगे. इस गाने को लिखा है कौसर मुनीर ने और संगीतबद्ध किया है साजिद-वाजिद ने. इस गाने की पूरी शूटिंग न्यूयॉर्क में हो चुकी है जिसे वेलनटाइन डे पर रिलीज किए जाने की उम्मीद है.
सलमान इसी साल करेंगे ‘दबंग 3’ को लॉन्च
उम्मीद ये भी है कि सलमान खान अपनी फिल्म ‘दबंग 3’ को इसी साल लॉन्च कर दें. हालांकि, इस फिल्म के निर्माण से पहले सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा नेपाल भी जाएंगे.