Monday, December 23, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ तीन गुनी की प्लान की वैलिडिटी: एयरटेल ऑफर

SI News Today

एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए खास ऑफर पेश कर दिया है। एयरटेल का अब 28 दिन का अनलिमिटेड कॉलिंग का सबसे सस्ता प्लान 93 रुपए का हो गया है। यूजर्स को एयरटेल 93 रुपए में 28 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रही है। इसके साथ ही इस प्लान में यूजर को 1GB हाई स्पीड डेटा भी दिया जाएगा। यह प्लान उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें कॉलिंग ज्यादा करनी है और इंटरनेट का इस्तेमाल कम करना है। वहीं जियो का सबसे सस्ता 28 दिन का प्लान 98 रुपए का है। इसमें 28 दिन तक अनलिमिटेड इंटरनेट और कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। हालांकि अनलिमिटेड इंटरनेट एक शर्त के साथ दिया जा रहा है कि हाई स्पीड का केवल 2GB डेटा ही मिलेगा।

एयरटेल अपने 199 रुपए के प्लान में रोजाना 1.4GB डेटा दे रही है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग में कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही यूजर को रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। एयरटेल के इस प्लान में पहले एक महीने के लिए 1GB डेटा मिलता था। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। वहीं एयरटेल के 349 रुपए के प्लान में यूजर को हाई स्पीड का रोजाना 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग में कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही रोजाना 100 मैसेज भी फ्री मिलते हैं। इस प्लान में पहले रोजाना 1GB डेटा मिलता था। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है।

एयरटेल के 399 रुपए के प्लान में यूजर को हाई स्पीड का रोजाना 1GB डेटा दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग में कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही रोजाना 100 मैसेज भी फ्री मिलते हैं। इस प्लान की वैधता 70 दिन की है। एयरटेल अपने 448 रुपए के प्लान में रोजाना 1.4GB डेटा दे रही है। इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग में कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही यूजर को रोजाना 100SMS भी मिलेंगे। इसकी वैधता 82 दिन की है। एयरटेल के 799 रुपए के प्लान में यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा इसमें रोजाना 3.5GB डेटा दिया जा रहा है। इस तरह इस प्लान में यूजर को कुल 98GB डेटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिन की है। यह प्लान कंपनी के प्रीपेड यूजर्स के लिए है।

SI News Today

Leave a Reply