Monday, December 23, 2024
featured

सिद्धार्थ और रकुल ने प्रमोशन के दौरान फैन्स के लिए किया डांस, देखिये…

SI News Today

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस रकुल प्रीत और मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘अय्यारी’ 16 फरवरी को सिनेमा घरों में रिलीज हुई. फिल्म की स्टार कास्ट प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंची थीं. इस मौके पर सिद्धार्थ और रकुल ने एसआरसीसी कॉलेज में स्टूडेंट्स के साथ काफी मस्ती की.

इस दौरान दोनों ने फैन्स की रिक्वेस्ट पर रोमांटिक डांस भी किया. जिसके बाद दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें, फिल्म की टीम ‘अय्यारी’ के प्रमोशन के लिए एसआरसीसी कॉलेज पहुंची थी. इस दौरान फैन्स के कहने पर सिद्धार्थ और रकुल ने अपनी फिल्म के गाने ले डूबा पर परफॉर्म किया था. इस दौरान दोनों के बीच अच्छा ताल मेल नजर आया. दोनों को डांस करता देख फैन्स ने भी उन्हें काफी चियर किया.

बता दें, अय्यारी का गाना ‘ले डूबा’ सिद्धार्थ और रकुल पर फिल्माया गया है और इस गानें को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अगर फिल्म के रिव्यू की बात करें तो फिल्म में सिद्धार्थ और मनोज की एक्टिंग की सरहाना की गई है लेकिन फिल्म की कहानी को कन्फ्यूजिंग बताया गया है. अय्यारी का बजट लगभग 65 करोड़ का है और पहले इस फिल्म को 25 जनवरी को रिलीज किया जाना था लेकिन बाद में फिल्म की रिलीज को पद्मावत की वजह से बदल दिया गया था और आखिरकार यह फिल्म 16 फरवरी को रिलीज हुई.

SI News Today

Leave a Reply