Thursday, December 12, 2024
featuredमहाराष्ट्र

मुंबई एयरपोर्ट के उद्घाटन में जानबूझकर नहीं बुलाया गया! शिवसेना ने लगाया आरोप…

SI News Today

रायगढ़ जिले के शिवसेना के विधायकों और सांसदों ने रविवार को कहा कि महाराष्ट्र की बीजेपी सरकार ने जानबूझ कर शिवसेना के स्थानीय सांसदों और विधायकों को नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के शिलान्यास कार्यक्रम में नहीं बुलाया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दोपहर हवाईअड्डे का शिलान्यास किया. माना जा रहा है कि इस हवाईअड्डे के बनने के बाद मुंबई हवाईअड्डे का बोझ कुछ कम होगा. शिवसेना के स्थानीय विधायक मनोज भोइर ने आरोप लगाया कि उन्हें और मावल से सांसद श्रीरंग बार्ने को जानबूझ कर कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया था.

भोइर ने एक बयान में कहा, ‘यह राज्य द्वारा आयोजित कार्यक्रम था जिसे प्रधानमंत्री मोदी के हाथों से करवाया गया. यह हवाईअड्डा मेरे निर्वाचन क्षेत्र रायगढ़ जिले में स्थित है. हमारे सांसद श्रीरंग बर्ने लोकसभा में इसी इलाके का प्रतिनिधित्व करते हैं और फिर भी हम दोनों को ही आमंत्रित नहीं किया गया जो कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन है.’

शिवसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी का कोई भी सांसद या विधायक इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ. शिवसेना के स्थानीय नेता और ठाणे के पूर्व मेयर संजय मोरे ने शनिवार को कहा था कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता परियोजना स्थल पर विरोध प्रदर्शित करेंगे.

SI News Today

Leave a Reply