अलीगढ़: थाना गभाना इलाके के जीटी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को दिया अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला…
– अलीगढ़ के थाना गभाना इलाके के जीटी रोड स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर सुबह तड़के अपनी गाड़ी में पेट्रोल भरवाने के उद्देश्य से कुछ लोग रुके और मौका पाकर पंप पर बनी केबिन में घुस आए।
– इसके बाद केबिन में मौजूद कर्मचारी को बंधक बना लिया।
– पंप पर तैनात कर्मचारी के मुताबिक उसकी कनपटी पर बदमाशों ने तमंचा रख दिया और कैश काउंटर में रखी करीब पौने दो लाख की रकम को लूट कर फरार हो गए।
– घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम के साथ एसएसपी और एसपी सिटी पहुंच गए और घटना के संबंध में गहनता से जांच शुरु कर दी।
– इस घटना की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, लेकिन पंप कर्मचारी कैमरे में कैद हुई फुटेजों को दिखाने में भी कतरा रहे हैं। वहीं, पुलिस भी लूटी हुई रकम अलग-अलग बता रहे हैं।