मुंबई हाई कोर्ट में वकालत करने वाली एक युवती से कथित तौर पर बलात्कार करने और उसका धर्म परिवर्तन करा कर उससे निकाह की साजिश रचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर में कसबा नहटौर के इमामबाडा मौहल्ले का है। जिला पुलिस प्रवक्ता ने शिकायत के आधार पर बताया कि बंबई हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाली पीड़ित युवती की फैसल से मुलाकात एक सैलून में आने-जाने के दौरान हुई।
युवती को अपना नाम राहुल बताने वाले फैसल ने उसे बहन की शादी में बिजनौर आने का न्योता दिया था। युवती का आरोप है कि एक सप्ताह पहले फैसल उर्फ राहुल के घर नहटौर पहुंचने के बाद उसे अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ। उसका कहना है कि यहां आने पर फैसल के घर में उसे बुर्का पहना कर बंधक बना लिया गया।
आरोप है कि फैसल ने एक सप्ताह तक उसके साथ बलात्कार किया। महिला के अनुसार उसका धर्म परिवर्तन करवाकर उसका निकाह फैसल के साथ कराने की योजना बनाई जा रही थी। लेकिन रविवार को जब सभी पुरूष शादी का सामान लेने बाजार गए थे, तो वह मौका पाकर पुलिस के पास पहुंच गई।
युवती ने फैसल, उसके पिता नजर आलम, मां, भाई और भाभी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने फैसल को गिरफ्तार कर लिया है।