Saturday, December 14, 2024
featured

आपके रातों की नींद उड़ाने आ गई है ये भूतनी, देखिये पोस्टर…

SI News Today

अनुष्का शर्मा इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘परी’ के प्रमोशन के काम में काफी बिजी हैं. 2 मार्च को होली के मौके पर रिलीज होने जा रही ये फिल्म अपने डरावने और हैरतंगेज अंदाज के चलते हर तरफ छाई हुई है. इस फिल्म के अब तक कई सारे लुक पोस्टर्स और टीजर वीडियोज रिलीज किए गए जिसमें हमने अनुष्का को बेहद अलग और अनोखे अंदाज में पाया. अब हम आपके लिए सबसे पहले इस फिल्म का नया पोस्टर लेकर आए हैं. फिल्म के इस पोस्टर में अनुष्का भूतों के चंगुल में फंसी हुई नजर आ रही हैं.

दर्शकों को एक परफेक्ट हॉरर फिल्म की अनुभूति कराती है ‘परी’
भले ही अनुष्का शर्मा की इस फिल्म का नाम ‘परी’ रखा गया है लेकिन असल में ये बेहद डरावनी है. इस फिल्म को देख चुके एक सूत्र ने बताया कि इस फिल्म में अनुष्का इंटरनेशनल लेवल का हॉरर एक्सपीरियंस दर्शकों को देंगी. फिल्म से अनुष्का के लुक्स ही नहीं बल्कि इसके बैकग्राउंड म्यूजिक और इसकी सेटिंग इसे एक परफेक्ट हॉरर फिल्म बनाती है.

अनुष्का के किरदार को लेकर सस्पेंस जारी है
इस फिल्म में ट्रेलर में हमने देखा कि अनुष्का भूत के साए में फंसी हुई हैं. एक तरफ वो डरी सहमी नजर आती हैं तो वहीं दूसरी और वो किसी प्रेत आत्मा का रूप धारण कर लेती हैं. ऐसे में इस फिल्म में अनुष्का के किरदार को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है.

क्रिअर्ज एंटरटेनमेंट और कायटा प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म को अनुष्का शर्मा की क्लीन स्लेट फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

SI News Today

Leave a Reply