Monday, December 23, 2024
featured

जब माहिरा खान को किस करने की कोशिश कर रहा था कलाकार, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान अपने लुक और स्टाइल के कारण अक्सर चर्चा में रहती हैं। कुछ समय पहले माहिरा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि पाकिस्तान से होने के कारण विदेश में अपमान का सामना करना पड़ता है, जिसके बाद वह काफी चर्चा में रही थीं। अब माहिरा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है जिसमें उनका साथी कलाकार किस करने की कोशिश कर रहा है और माहिरा उससे अपना पीछा छुड़वाते हुए नजर आ रही हैं। माहिरा हाल ही में लक्स स्टाइल अवॉर्ड्स का हिस्सा बनीं थी। अवॉर्ड शो में माहिरा खान को फिल्म वेरना के लिए बेस्ट एक्ट्रेस पुरस्कार से नवाजा गया।

माहिरा खान अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज पर पहुंची तो उनकी साथी कलाकार ने पुरस्कार देकर गले लगाकर बधाई दी तो वहीं माहिरा के साथी कलाकार जावेद शेख भी मंच पर पहले से मौजूद थे। अवॉर्ड लेने के बाद माहिरा आगे आकर जावेद से हाथ मिलाते हुए वीडियो में नजर आ रही हैं तो वहीं जावेद माहिरा को पकड़कर गाल पर किस करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं, वीडियो में देख सकते हैं कि माहिरा खान, जावेद को इग्नोर करते हुए पुरस्कार लेकर आगे बढ़ जाती हैं। वीडियो एक यू-ट्यूब चैनल पाकिजा ने शेयर किया है।

माहिरा खान की पिछले साल सितंबर में एक्टर रणबीर कपूर के साथ एक फोटो वायरल हुई थी। तस्वीर में दोनों स्मोकिंग करते नजर आ रहे थे। तस्वीर को लेकर काफी हंगामा हुआ था और माहिरा खान को सफाई तक देनी पड़ी थी। माहिरा को शो ‘हमसफर’ से पहचान मिली थी। माहिरा खान बॉलीवुड फिल्म ‘रईस’ से डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह बॉलीवुड के किंग खान यानी की शाहरुख खान के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ चुकी हैं। माहिरा खान मूल रुप से पाकिस्तान की हैं,लेकिन भारत में उनके फॉलोवर्स हैं। माहिरा खान की मुलाकात साल 2006 में लॉस एंजिलिस में अली अस्करी नाम के शख्स से हुई थी। हालांकि माहिरा का परिवार इनकी दोस्ती से खुश नहीं था, लेकिन माहिरा ने फैमिली के खिलाफ जाकर जुलाई 2007 में निकाह किया था। करीब 8 साल एक साथ रहने के बाद माहिरा का और अली का तलाक 2015 में हो गया। माहिरा को एक बेटा भी है। जिसका जन्म साल 2009 में हुआ था। माहिरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। माहिरा के इंस्टाग्राम पर 2.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं।

SI News Today

Leave a Reply