Monday, December 23, 2024
featured

दर्शकों के बीच सफल हो पाएगा अनुष्का शर्मा का ये हॉरर फार्मूला, जानिए…

SI News Today

अनुष्का शर्मा की आनेवाली फिल्म ‘परी’ का आज नया टीजर इंटरनेट पर शेयर किया गया. इस टीजर को शेयर करके अनुष्का ने लिखा, “ये डेविल इस होली पर आ रहा है.”

क्या बॉलीवुड में हिट होगी अनुष्का की ये हॉरर फिल्म?
अनुष्का को हमने अब तक तरह-तरह की रोमांटिक और ड्रामा बेस्ड फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा. उनकी पिछली फिल्म ‘जब हैरी मेट सजल’ बॉक्स ऑफिस पर नाकामयाब साबित हुई. अब अनुष्का अपनी होम प्रोडक्शन क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले बनी ये नई हॉरर फिल्म लेकर आ गईं हैं. फिल्म ‘परी’ में अनुष्का बेहद अलग और अनोखे लुक में नजर आ रही हैं.

सोशल मीडिया पर छाया अनुष्का शर्मा का ये भूतिया अवतार
देखा जाए तो अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘परी’ को लेकर दर्शक काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. हर तरफ अनुष्का के इस भूतिया अंदाज की चर्चा की जा रही है. इस फिल्म से अनुष्का के लुक को लेकर इंटरनेट पर अब तक कई सारे मीम्स हमें देखने को मिले. इस तरह से अनुष्का की इस फिल्म को अच्छी खासी पब्लिसिटी भी मिलती नजर आ रही है.

इस फिल्म के ट्रेलर और पोस्टर्स को देखने के बाद अनुष्का की सराहना की जा रही है. लेकिन क्या ये फिल्म दर्शकों को बॉक्स ऑफिस पर लुभा पाएगी? ये तो अब फिल्म रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा.

बताते चलें कि अनुष्का ने आज इस फिल्म से अपना एक और खौफनाक पोस्टर शेयर किया है. फिल्म का ये पोस्टर आपके रातों की नींद उड़ाने के लिए काफी है.

SI News Today

Leave a Reply