Monday, December 23, 2024
featured

मझधार से निकल कर वापस पटरी पर लौटी ‘केदारनाथ’, जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

कई दिनों से ये खबर आ रही थी कि सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान की की फिल्म ‘केदारनाथ’ विवादों के चलते रिलीज नहीं हो पाएगी. लेकिन ऐसा नहीं होने वाला. अब इस फिल्म से जुड़ी सारी चीजें सामान्य होती दिखाई दे रही हैं. इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

अभिषेक ने किया वीडियो शेयर
‘केदारनाथ’ के डायरेक्टर अभिषेक कपूर ने इस फिल्म से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसके जरिए उन्होंने लोगों को ये बताने की कोशिश की है उनकी फिल्म की शूटिंग दोबारा से शुरू हो गई है. अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म के सेट से एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि, ‘केदारनाथ’ का दूसरा शेड्यूल शुरू कर दिया गया है. उन्होंने लिखा है कि, ‘और सफर अभी भी जारी है…दूसरा शेड्यूल शुरू होने वाला है…’

फिल्म से जुड़ा विवाद था क्या?
इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर फिल्म के निर्देशक और निर्माता के बीच कई दिनों से तना-तनी चल रही थी जिसकी वजह से इस फिल्म की रिलीज पर ग्रहण लग गया था. विवाद इतना बढ़ा कि मामला मुंबई हाईकोर्ट तक जा पहुंचा लेकिन अब सब कुछ सामान्य अवस्था में है. इस फिल्म की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है.

SI News Today

Leave a Reply