Monday, December 23, 2024
featuredदेश

आंध्र प्रदेश इंटरमीडिएट 1st, 2nd Year परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी, ऐसे करे डाउनलोड…

SI News Today

AP Intermediate 1st, 2nd Year Hall Tickets 2018: बोर्ड ऑफ इंटरमीडियट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश ने 12वीं परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। सभी छात्र अपने प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। पहले और दूसरे वर्ष की इंटरमीडियट परीक्षाओं के हॉल टिकट अब छात्र डाउनलोड कर सकते हैं। जनरल/वोकेशनल कोर्स के छात्र अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट jnanabhumi.ap.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें पहले साल की परीक्षा 28 फरवरी से 17 मार्च तक चलेंगी। वहीं दूसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षा 1 मार्च से शुरू होंगी और 19 मार्च तक चलेंगी। इंटरमीडिएट की प्रैक्टिल परीक्षा 21 फरवरी को समाप्त हो गई थीं। तो चलिए जानते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का तरीका।

सबसे पहले लॉगइन करें बोर्ड ऑफ इंटरमीडियट एजुकेशन, आंध्र प्रदेश की वेबसाइट jnanabhumi.ap.gov.in पर। होम पेज पर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने का लिंक होगा। इनमें 1st और 2nd year के ऑप्शन्स उपलब्ध होंगे। आप अपने वर्ष के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद अपको डीटेल्स सब्मिट करनी होंगी। आपको अपना कोर्स ‘जनरल’ या ‘वोकेशनल’ सिलेक्ट करना होगा। इसके बाद अपना SSC नंबर/रोल नंबर सब्मिट करना होगा। इसके बाद ‘Get Hall Ticket’ टैब पर क्लिक करें। आपका एडमिट कार्ड खुल जाएगा। डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।

बता दें डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र तभी मान्य होगा जब उस पर प्रिंसिपल के हस्ताक्षर होंगे। छात्रों के लिए जरूरी है कि वे सभी मानदंडों को पूरा करें। परीक्षा के लिए छात्रों को केंद्र पर सुबह 8.30 बजे रिपोर्ट करना होगा।

SI News Today

Leave a Reply