दीपिका पादुकोण की खूबसूरती और उनकी अदाएगी का हर कोई कायल है. लेकिन दीकिपा को तीन फिल्मों में निर्देशित कर चुके उनके निर्देशक संजय लीला भंसाली को उनमें एक-दो नहीं बल्कि तीन दिग्गज एक्ट्रेसेस की झलक दिखाई देती है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस के अनुसार भंसाली ने कहा, ‘जब मैं उन्हें एक एंगल से देखता हूं तो वह मुझे वैजयंतीमाला दिखाई देती हैं तो कई बार वह मुझे हेमामालिनी की याद दिलाती हैं. दीपिका ने जिस सौम्यता से घूमर डांस किया, वह देखकर मुझे वहीदा जी की याद आ गई. मुझे विश्वास है कि दीपिका में हमारी इन तीन दिग्गज अभिनेत्रियों के समक्ष खड़े होने की क्षमता है.’
‘पद्मावत’ को बॉक्सऑफिस पर खासी सफलता मिली है और यह फिल्म अभी तक सिर्फ भारत में 280 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. हालांकि ‘पद्मावत’ को शुरुआत में काफी विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन भंसाली और फिल्म की कास्ट अपनी फिल्म को लेकर काफी आश्वस्त थी. इस फिल्म के दौरान दीपिका पादुकोण के अभिनय से इतने प्रभावित हुए थे कि उन्होंने दीपिका को 500 रुपये का नोट भी दिया था.
भंसाली ने कहा, ‘दीपिका बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. दीपिका ने फिल्म में जौहर करने से पहले महिलाओं को जिस तरह से संबोधित किया, वह मुझे बहुत भाया. मैं यह देखकर अभिभूत हो गया कि उन्होंने कैसे इस दृश्य को अच्छे से संभाला. इसके लिए मैंने उन्हें 500 रुपये का नोट दिया था. मुझे यकीन है कि सराहना भरा यह नोट उनके लिए करोड़ों रुपये की फीस से अधिक मूल्यवान है.’
यह फिल्म हिंदी के साथ ही तमिल और तेलगु भाषा में भी रिलीज की गई थी. ‘पद्मावत’ में दीपिका पादुकोण के साथ ही रणवरी सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी भी नजर आई थीं. ‘पद्मावत’ के बाद दीपिका जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाली थी, लेकिन दीकिपा और इरफान खान की तबियत ठीक न होने के चलते फिल्म की शूटिंग कुछ महीनों के लिए टाल दी गई है.