Friday, December 13, 2024
featured

जब शाहरुख खान ने स्टार बनने से पहले उड़ाया था शाहिद कपूर का मजाक: बर्थडे स्पेशल

SI News Today

बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर की हाल ही में फिल्म ‘पद्मावत’ आई। फिल्म में शाहिद और उनके किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया। इसी के साथ ही शाहिद ने यह साबित कर दिया कि वह भी एक जबरदस्त एक्टर हैं। बॉलीवुड में अब तक कई फिल्मों में काम कर चुके शाहिद कपूर का आज जन्मदिन है। शाहिद का जन्म दिल्‍ली में एक्टर पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के घर हुआ। शाहिद के तीन भाई बहन और हैं- सना कपूर, ईशान खट्टर और रूहान कपूर। शाहिद ने अपनी पढ़ाई दिल्ली के ज्ञान भारती स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने अपनी ग्रैजुएशन मुंबई के राजहंस कॉलेज से की। शाहिद ने फिल्म ‘इश्क विश्क’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया।

इस फिल्म के बाद शाहिद की कई फिल्में आई जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल न कर सकीं। इसके बाद शाहिद ने अमृता राव के साथ राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘विवाह’ में काम किया। फिल्म में शाहिद के किरदार की खूब तारीफें हुई। वहीं शाहिद ने इम्तियाज अली के साथ फिल्म ‘जब वी मेट’ में काम किया। इस फिल्म के बाद मानों शाहिद की जिंदगी ही पलट गई। फिल्म सक्सेसफुल साबित हुई। बॉक्स ऑफिस में फिल्म ने धुआदार कमाई की।

शाहिद एक्टिंग के अलावा बहुत जबरदस्त डांसर भी हैं। शाहिद ने शामक डाबर अकादमी से डांस सीखा। वहीं शाहिद डांस में ही अपना करियर बनाना चाहते थे। शाहिद को सबसे पहले बड़े पर्दे पर ऐश्वर्या राय के पीछे डांस करते हुए देखा गया था। फिल्म ताल के गाने ‘आओ सैंया’ में शाहिद ऐश्वर्या को पीछे से ओढ़नी पहनाते हुए देखे जा सकते हैं। इस बीच शाहिद की लव लाइफ को लेकर अक्सर खबरें आती रहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना कपूर और शाहिद काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करते रहे थे।

वहीं फिल्म जब वी मेट के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया था। खबरें तो ऐसी भी थीं कि करीना शाहिद का पहला प्यार नहीं थीं। इससे पहले वह किसी और से भी प्यार कर बैठे थे। शुरुआती दौर में शाहिद ने एक म्यूजिक वीडियो में काम किया था-‘आंखों में तेरा ही चेहरा’। इस गाने के शूट के दौरान शाहिद हर्षिता भट्ट पर फ्लैट हो गए थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब शाहिद शामक के पास डांस सीखा करते थे तो एक बार शाहरुख वहां आए थे। तभी शाहरुख खान ने टांग खींचते हुए शाहिद की बॉडी पर कॉमेंट किया था। शाहरुख ने इस दौरान शामक से पूछा था आप अपने डांसर्स को खिलाते पिलाते नहीं हो क्या। शाहिद कहते हैं वह ऐसा वाकया था जिसने उन्हें फ्यूचर में बहतर बनने के लिए मोटिवेट किया।

SI News Today

Leave a Reply