Wednesday, January 15, 2025
featured

जब पाकिस्तानी को-स्टार्स के लिए रो पड़ी थीं श्रीदेवी, जानिए मामला…

SI News Today

‘नगीना’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘लम्हें’, ‘मॉम’ और ‘इंग्लिश विंग्लिश’ में काम करने वाली बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी अब हमारे बीच नहीं रहीं। दुबई में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हो गया। अपनी सादगी और अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाली श्रीदेवी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है, वीडियो में श्रीदेवी अपने पाकिस्तानी को-स्टार्स को याद कर रोने लगती हैं। फिल्म ‘मॉम’ में पाकिस्तानी स्टार सजल अली और अदनान सिद्दीकी भी श्रीदेवी के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएं। एक इंटरव्यू के दौरान जब श्रीदेवी से इन्हीं दो स्टार्स के बारे में सवाल किया जाता है तो श्रीदेवी भावुक हो जाती हैं।

वीडियो में श्रीदेवी कहते हुए नजर आ रही हैं, ”अदनान जी सलाम, सजल मेरा बच्चा आई लव यू। पता नहीं क्यों मैं भावुक हो रही हूं। मैं सच में आप लोगों को याद करती हूं। आपने फिल्म में जो काम किया है वह काबिले-तारीफ है। मैं यह फिल्म आप लोगों के बिना यह फिल्म सोच भी नहीं सकती। यह हमारे लिए बेहद स्पेशल मूमेंट हैं, मैं आप सभी को बहुत मिस करती हूं।” फिल्म ‘मॉम’ में अदनान ने श्रीदेवी के पति का तो वहीं सजल ने सौतेली बेटी का रोल अदा किया है।

रवि उद्वयर निर्देशित और बोनी कपूर द्वारा फिल्म ‘मॉम’ एक बॉलीवुड रहस्यमय ड्रामा फिल्म है। फिल्म में मुख्य भूमिका में श्रीदेवी, नवाजुद्दीन सिद्दकी, सजल अली, अदनान सिद्दकी और अक्षय खन्ना हैं। फिल्म का संगीत ए.आर.रहमान के द्वारा दिया गया है। फिल्म 7 जुलाई 2017 को चार भाषाओं में रिलीज हुई। फिल्म में श्रीदेवी ‘मॉम’ के किरदार में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी अभिनेता अदनान सिद्दकी का नाम बोनी कपूर को उनकी बेटी जाह्नवी कपूर ने सुझाया था। जाह्नवी भी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म ‘धड़क’ में शहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ जाह्नवी स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगी। फिल्म ‘धड़क’ इस साल जुलाई में रिलीज होगी।

SI News Today

Leave a Reply