Sunday, December 22, 2024
featuredदेश

आखिर कब भारत आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर?

SI News Today

श्रीदेवी की मौत को अब तीन दिन से ज्यादा हो चले हैं और सभी के मन में हर वक्त दो ही सवाल उठ रहे हैं.

नंबर 1- कैसे और कब हुई श्रीदेवी की मौत?

नंबर 2 – भारत कब आ पाएगा श्रीदेवी का शव?

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस बात का पता लग जाएगा कि कैसे और कब हुई थी उनकी मौत लेकिन उनका शव भारत कब आएगा इसके जवाब के लिए 2-3 दिन का इंतजार अभी और करना पड़ सकता है.

दुबई में भारत के राजदूत नवदीप सूरी के मुताबिक अगर किसी की मृत्यु दुबई में हो साधारण परिस्थितियों में हो जाती है तब भी उसके शव को भारत लाने में 2 से 3 दिन तक का वक्त लग जाता है.

लेकिन श्रीदेवी की मौत पर तो अब कई सवाल खड़े हो चुके हैं और खुद दुबई पुलिस इस बात का जवाब तलाश रही है कि वो बाथटब में कब और कैसे डूब गईं?

इसलिए दुबई पुलिस ने अपनी तरफ से केस दर्ज करके इस बारे में तहकीकात शुरू कर दी और जो डेथ सर्टिफिकेट जारी किया गया था उसमें इस बात की ओर इशारा किया गया था कि मामले की फिर से जांच की जाए.

ये बात भी पहले कही जा रही थी कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स को पहले उसे पोस्टमॉर्टम से संतोष नहीं था इसलिए उन्होंने दूसरे पोस्टमॉर्टम का आग्रह किया था लेकिन किसी वजह से दूसरे पोस्टमॉर्टम को टाल दिया गया.

मामला पब्लिक प्रॉसिक्यूट को दिए जाने से साफ है कि पुलिस को भी मौत की परिस्थितियों पर शक है. इसलिए वो पूरी जांच पड़ताल और जवाबों संतुष्ट होने के बाद ही मामले को क्लीन चिट देगी.

बोनी कपूर के बयान दर्ज होना बाकी हैं, होटल स्टाफ के बयान दर्ज होना बाकी हैं. इसमें 2-3 दिन का वक्त लग सकता है. इसलिए इंतजार की घड़ियां लंबी होना लाजमी है.

SI News Today

Leave a Reply