Sunday, December 22, 2024
featuredबिहार

एक युवक को दिनदहाड़े अपराधियों ने मारी गोली,मौके पर हुई मौत..

SI News Today

अभी अभी भागलपुर जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर आ रही है, जहाँ अपराधियों ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी.

गोराडीह थाने के मोहनपुर गांव में हथियार बंद अपराधियों ने दिन दहाड़े एक युवक को घेरकर गोलियों से भून दिया. उसकी पहचान वहीं के महेश यादव के पुत्र देवो यादव के रूप में की गई है.अपराधियों ने पिता के सामने बेटे को एक के बाद एक कई गोलियाँ दाग दी. गोली लगने के बाद जब देवा जमीन पर गिर पड़ा तब भी अपराधी उसकी लात जुतों से पिटाई करते रहे. जब वे अपराधी आश्वस्त हो गए कि देवो मारा जा चुका है तब वे लोग वहां से निकल भागे. देवो को दो गोली मारी गई है.अपराधियों के विरोध पर भी अपराधियों ने मारी गोली.

घटना के संदर्भ में मृतक के पिता महेश यादव ने बताया कि वे अपने पुत्र के साथ आज सुबह करीब 10 बजे घास काटने के लिए बहियार गया हुआ था. कुछ देर बाद वहां दक्षिण की दिशा से करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा हथियारबंद अपराधी वहां पहुंचे और दोनों को चारों ओर से घेर लिया. इसके बाद सभी ने उन दोनों को गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.

पिता को गाली और मारपीट करता देख देवो ने अपराधियों का विरोध कर दिया.इतने में ही उसमें शामिल नवल मंडल ने पिस्तौल से उसे गोली मार दी. इसके बाद भी वह अपराधियों से भिड़ गया. लेकिन जितेंद्र मंडल ने भी देवो को एक गोली और मार दी.दूसरी गोली लगते ही देवो जमीन पर गिर पड़ा.इसके बाद भी सभी उसकी पिटाई करते रहे.

अपराधियों द्वारा बेटे की हत्या के बाद पिता मदद के लिए गांव की ओर बदहवास होकर भागा. जब तक गांव वाले पहुंचते सभी अपराधी भाग निकले थे. महेश के मुताबिक बेटे की हत्या में पूरन मंडल, चुनचुन मंडल, शिवनारायण मंडल, पवन मंडल, रामस्वरूप मंडल, सुभाष मंडल, किशोर मंडल, लौकी मंडल, टेकन मंडल, अरुण मंडल, मुकेश पासवान, मदन पासवान, दिल्लू पासवान, रामजी मंडल, राज कुमार मंडल, गेना मंडल शामिल है. महेश ने कहा कि बेटे को गोली मारने के बाद अपराधी उसे पीटते हुए कह रहे थे कि देख लेना कहीं जिंदा न बच जाए.

वहीं स्थानीय गोराडीह थानाप्रभारी देव कुमार ने बताया कि पिता के बयान पर आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शव को अपने कब्ज़े में लेकर पोस्टमाटम के लिए भेजा गया है .जल्द ही आरोपी हिरासत में होगा .

 

SI News Today

Leave a Reply