आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है. सीएम नीतीश कुमार आज 67 साल के हो गए. बिहार की राजनीति के एक बड़े चेहरे के रूप में स्थापित हो चुके हैं जिन्होंने राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव, रामविलास पासवान, जार्ज फर्नांडिस, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहार वाजपेयी लाल कृष्ण आडवाणी और अब पीएम मोदी के साथ भी गठबंधन में काम कर रहे हैं.
कभी बीजेपी के साथ लम्बे समय तक गठबंधन में रहने वाले नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवारी पर बीजेपी से नाता तोड़ लिया था अकेले राह पर चल पड़े थे लेकिन लोकसभा चुनाव में करारी हार ने राजद सुप्रीमों के साथ माहागठबंधन बनाकर फिर से सत्ता में वापसी की लेकिन नीतीश कुमार ने फिर से अपने पुराने साथी बीजेपी के साथ जाकर बिहार के सीएम बने. अब नीतीश कुमार और पीएम मोदी एक दुसरे के साथ गठबंधन में काम कर रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन कर नीतीश कुमार को जन्मदिन की बधाई दी है. सीएम नीतीश कुमार के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर भी बधाई दी है. पीएम ने अपने ट्विट में कहा है कि मेरे सबसे अच्छे मित्र नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की बधाई. न्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमेशा निष्ठा के साथ देश की सेवा करते हैं. बिहार में बदलाव की अहम कड़ी हैं। मैं उनकी लंबी आयु की कामना करता हूं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुजफ्फरपुर जिले में हुई हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में 9 बच्चों के असामयिक निधन के कारण जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है. साथी सीएम ने होली भी नहीं मनाने का फैसला लिया है.
मेरे दोस्त और बिहार के गतिशील मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं उन्होंने हमेशा अपने देश को बड़ी मेहनत के साथ सेवा दी है और बिहार को बदलने में उनकी भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय है। मैं नीतीश जी के लंबे जीवन और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं।