Saturday, December 21, 2024
featuredबिहार

बिहार पुलिस ने छापेमारी में देशी शराब के कारोबारी को किया गिरफ्तार गये जेल…

SI News Today

एकंगर सराय प्रखण्ड के तेल्हाड़ा थानाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार के नेतृत्व के अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.क्षेत्र के पूरा गाँब में छापा मारकर तीन लीटर शराब बरामद किया है.शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर हिलसा जेल भेज दिया है.मौके पर से 20 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब व उपकरण को भी जप्त किया है. जबकि दूसरे कारोबारी भागने में सफल रहा.

थानाध्यक्ष ऋषिकेश कुमार ने बताया कि नालन्दा पुलिस अधीक्षक के निर्देसानुसार होली पर्व के मौके पर अबैध शराब बिक्रेता ब कारोबारियों पर विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पूरा गाँब निवासी नागेंद्र माझी के घर से दो लीटर शराब,20 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब एवं शराब बनाने का उपकरण को बरामद किया गया. वहीं मौके पर से नागेंद्र माझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.जलेन्द्र मांझी उर्फ बौधु के घर से एक लीटर शराब बरामद किया है.

इस संबंध में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज नागेन्द्र उर्फ टुल्लू को जेल भेज दिया है.इसी तरह हिलसा थानान्तर्गत भुड़्कुड गाँव से एक शराब निर्माता को जेल भेजा गया तो वहीं तेलहाड़ा थाना क्षेत्र से एक शराब कारोबारी की गिरफ्तारी हुई.छापामारी के दौरान परवलपुर थाना ने झारखंड निर्मित १३० पाउच शराब और चार बोतल वियर बरामद किया गया तो सिलाव थाना ने मितमाँ गाँव से ५ लीटर शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

 

SI News Today

Leave a Reply