आमिर खान के बाद अब सलमान खान की फिल्म भी चीन के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. करीब ढाई साल बाद सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ चीन में रिलीज हुई है. दो दिनों में इस फिल्म को चीन में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है.
‘बजरंगी भाईजान’ ने चीन में मचाया धमाल
चीन में सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ का जलवा बरकरार है. भारत में ये फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी जिसके बाद इसे इस साल चीन में रिलीज किया गया है. रिलीज के दो दिनों में ही इस फिल्म ने 33.38 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने इस फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े जारी किए हैं. उन्होंने बताया है कि दूसरे दिन इस फिल्म ने चीन में 2.86 मिलियन डॉलर की कमाई की है. दो दिनों के भीतर इस फिल्म ने कुल मिलाकर 5 मिलियन का कारोबार कर लिया है. चीन के कलेक्शन को अगर जोड़ दें तो इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड अब तक 659.38 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है.
8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर किया गया रिलीज
सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ऐसी पहली फिल्म है जिसे चीन में 8000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है. इस फिल्म को चीन में ‘लिट्ल लोलिता मंकी गॉड अंकल’ के नाम से चाइनिज लैंटर्न फेस्टिवल के मौके पर रिलीज किया गया है.