Sunday, December 22, 2024
featuredटेक्नोलॉजी

Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी! जल्द ही हो सकते है ये फीचर्स ऐड…

SI News Today

दिल्लीः कुछ दिनों पहले ही मशहूर फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में नए फीचर्स जोड़े गए हैं. अब एक नई रिपोर्ट आयी है जिसके अनुसार इंस्टाग्राम ऐप में अब वॉयस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग का फीचर दिया जा सकता है. टेकक्रंच की रिपोर्ट के अनुसार वॉयस कॉलिंग और विडियो कॉलिंग के लिए इंस्टाग्राम में APKs जोड़े गए हैं. हालांकि यह फीचर इंस्टाग्राम पर वाकई रोलआउट होगा इसकी पूरी जानकारी सामने नहीं आयी है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि Instagram अपने डायरेक्ट मैसेजिंग सिस्टम में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है.

जनवरी 2018 में WAbetainfo ब्लॉग ने इंस्टाग्राम में कॉलिंग बटन के बारे खबर दी थी और अब नई रिपोर्ट में इस फीचर के आने की संभावना बढ़ते हुए नजर आ रही है. हालांकि इंस्टाग्राम ने आधिकारिक तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. APKs में कॉलिंग बटन का आइकन सार्वजनिक रूप से देखा जा सकता है, लेकिन यह अभी काम नहीं करता है. ऐसे में कंपनी के लिए आने वाले समय में इस फीचर के लॉन्च से इनकार करना मुश्किल है.

हाल ही में इंस्टाग्राम ने Giphy GIF शेयरिंग फीचर को लॉन्च किया था. इस फीचर को भी APK में स्पॉट किया गया था. अब कॉलिंग बटन भी APK में नजर आने के बाद नए फीचर के आने की उम्मीद जतायी जा रही है. वॉयस और वीडियो कॉलिंग के जरिए इंस्टाग्राम का मकसद स्नैपचैट से आगे निकलना है.

कुछ दिनों पहले यह भी खबर आयी थी कि इंस्टाग्राम स्क्रीनशॉट लेने वाले लोगों का नाम बताएगी. रिपोर्ट में बताया गया था कि इंस्टाग्राम नया फीचर ला रहा है जो यूजर्स के स्टोरीज का स्क्रीनशॉट लिए जाने पर उन्हें नोटिफिकेशन देगा. हालांकि इस फीचर को अभी डेवलप किया जा रहा है, इसे लॉन्च होने में अभी समय लगेगा.

SI News Today

Leave a Reply