एक तरह जब सारी दुनिया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का जश्न मना रही है, तब दूसरी तरफ एक एक्ट्रेस की सूझबूझ से दो मासूम लड़कियों की जिंदगी बर्बाद होने से बची है. एक्ट्रेस प्रीति सूद ने मुंबई में मासूमों की तस्करी करने वाले गिरोह को पकड़वाया है. जानकारी के मुताबिक प्रीति ने अमेरिका में बेचने के लिए भेजी जा रही दो बच्चियों को बचाया और 4 आरोपियों को गिरफ्तार करवाया है.
रिटायर्ड पुलिस का बेटा भी गिरोह में शामिल
मुंबई मिरर में प्रकाशित खबर के मुताबिक इन दोनों बच्चिय़ों को उनके माता-पिता ने ही बेचा था. दोनों बच्चियों में से एक लड़की की उम्र 11 साल और दूसरी की उम्र 17 साल बताई जा रही है. आरोपी इन दोनों बच्चियों को अमेरिका भेजने की फिराक में थे. रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने जिन 4 एजेंट को हिरासत में लिया है, उनमें रिटायर्ड पुलिस सब-इंस्पेक्टर का बेटा भी शामिल है.
संदिग्ध को देखकर हुआ था शक-प्रीति
वेबसाइट से बातचीत करते हुए प्रीति ने कहा कि वो 4 मार्च को वर्सोवा गई थी. जहां पर उन्हें 3 पुरुषों को देखा, प्रीति का कहना है कि जिस वक्त उन्होंने पुरुषों को देखा था उस वक्त वह लोग एक सलून में बैठकर लड़कियों का मेकओवर करने के लिए स्टाफ को आदेश दे रहे थे. साथ ही घड़ी को देखते हुए बार-बार यूएस जाने की बात भी कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें शक हुआ और उन्होंने इस बारे में तीनों से बात करनी चाही. प्रीति से बात करते हुए तीनों पुरुषों ने दावा किया कि दोनों बच्चियों को उनके अभिभावकों के पास अमेरिका भेजा जा रहा है.
बच्चियों से की प्रीति ने बात
प्रीति ने बताया कि उन्होंने जब पुरुषों से बचते हुए बच्चियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह दोनों गुजरात की रहने वाली है. प्रीति ने कहा कि जब तीनों ने उन्हें लड़कियों से बात करने से रोका था उन्हें तभी किसी गड़बड़ी का आभास हो गया था. इसी बीच प्रीति ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया.
एक लड़की के मिले 1 लाख रुपये
इस मामले में आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों ने विदेश जाने के लिए 5 टिकटें बुक की थी. आरोपियों ने बच्चियों के माता-पिता को हर लड़की के 1 लाख रुपये दिए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों बच्चियों को अपनी निगरानी में रखा हुआ है और उनसे पूछताछ कर माता-पिता की जानकारी हासिल करने की कोशिश की जा रही है.
कंगना के साथ काम कर चुकी हैं प्रीति
बता दें कि प्रीति सूद साल 2014 में आई फिल्म ‘रिवॉल्वर रानी’ में कंगना रनौत के साथ काम कर चुकी हैं. इसके अलावा प्रीति कई मॉड़लिंग और विज्ञापन में भी नजर आ चुकी हैं.