अमिताभ बच्चन अपनी आनेवाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लिए आमिर खान के साथ जोधपुर (राजस्थान) के मेहरानगढ़ फोर्ट में शूट कर रहे हैं. बिग बी इस किले की विशालता को देखकर दंग रह गए हैं और इसकी तारीफ करने से भी नहीं चूंके. अपने ब्लॉग पोस्ट में अमिताभ ने इस किले का जिक्र किया और यहां शूट करने का अनुभव फैंस के साथ शेयर किया.
मेहरानगढ़ किले में शूट करना बिग बी के लिए था कठिन
पहले तो अमिताभ ने अपने ब्लॉग पोस्ट में इस किले की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “जोधपुर का मेहरानगढ़ किला देश के सबसे भव्य स्मारकों में से एक है. अद्भुत डिजाइन और खूबसूरत संरचनाएं, एक ऐसा किला जिसके बारे में इतिहास कहता है कि यहां कभी भी घुसपैठ नहीं हुई. इसके अंदर के डिजाइन अनमोल है जिसमें कई चीजें समा जाती हैं. मुझे आश्चर्य होता है कि उन्होंने इतनी बड़ी विशालकायी संरचना के बारे में सोचा भी कैसे और फिर इसे पूरा किया.”
इसके बाद बिग बी कहा, “मैंने यहां एक दिन के लिए काम किया. ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ के लिए यहां शूट किया गया. ये काफी मुश्किल था और प्रोडक्शन के लिए भी ये काफी चुनौतीपूर्ण था लेकिन अंत में ये काफी सरलता से पूरा कर लिया गया.”
2018 की इस मेगा प्रोजेक्ट के लिए पसीना बहा रहे हैं बिग बी
आपको बता दें कि आमिर खान की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म के सेट से कैटरीना कैफ की कुछ फोटोज सामने आई थी. अब आमिर और अमिताभ इस फिल्म के लिए जोधपुर में शूट कर रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं. ये फिल्म 7 नवंबर, 2018 को रिलीज हो रही है.