Friday, January 10, 2025
featured

विराट के बाद Women’s Day पर अनुष्का शर्मा ने पोस्ट की ये फोटो…

SI News Today

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैन्स को बहुत ही खास संदेश दिया था। कोहली के मैसेज के बाद उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की फोटो शेयर की है। अनुष्का के बचपन की तस्वीर में वह बहुत ही प्यारी लग रही हैं। उन्होंने स्वेटर पहना हुआ है और उनके बाल चेहरे पर बिखरे हुए हैं। बिखरे बालों के बीच अनुष्का की चुलबुली मुस्कान दिखाई दे रही है। इस तस्वीर वह डांस का पोज देते हुए दिख रही हैं।

अनुष्का ने इस तस्वीर को बेहद ही प्यारा कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा है, ‘उस दिन से लेकर आज तक, मैं स्वतंत्र हूं और सशक्त हूं, उन लोगों के लिए जिन्होंने मुझे मेरी मर्जी के मुताबिक रहने दिया… उन सभी महिलाओं को और पुरुषों को जिन्होंने उनका रास्ता खोजने में मदद की, हैप्पी वुमन्स डे। अपनी मर्जी की बीट पर डांस करो, अपनी तरह से जियो।’

बता दें कि विराट कोहली ने भी गुरुवार को महिला दिवस की बधाई देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में उन्होंने कहा, ‘महिला और पुरुष एक समान नहीं हैं। मैं भी सोचता हूं कि काश ऐसा होता। सच्चाई यह है कि महिलाओं का जीवन पुरषों के मुकाबले काफी कठिन है। सेक्सुअल हैरसमेंट, भेदभाव, घरेलू हिंसा जैसी कई रुकावटें आने के बाद भी महिलाएं आगे बढ़ीं और नाम रोशन किया। आप अभी भी सोचते हो कि हम एक समान हैं। नहीं, वह एक समान से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। दुनिया की सभी महिलाओं को मैं महिला दिवस की बधाई देता हूं।’ कोहली ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया, ‘आपके जीवन में जो सबसे असाधारण महिला है, उसे टैग करो।’ बता दें कि भारतीय कप्तान ने इस वीडियो में अनुष्का शर्मा को टैग किया है। पिछले साल महिला दिवस पर कोहली ने अपनी मां और अनुष्का शर्मा को खुद के लिए बेहद लकी बताया था। कोहली ने लिखा था, ‘ मेरी मां ने जिंदगी के कठिन दौर में ख्याल रखा, जबकि अनुष्का शर्मा हमेशा गलत लोगों के खिलाफ खड़ी हुईं और सही चीजों का समर्थन किया।’

SI News Today

Leave a Reply