सपा नेता उज्जवल रमण सिंह के बटलर पैलेस स्थित आवास की बिजली लेसा ने गुरुवार सुबह फिर से काट दी। लेसा ने बकाया जमा न होने के बावजूद एक मंत्री के फोन आने पर बुधवार को कटा कनेक्शन थोड़ी देर बाद जोड़ दिया था। लेकिन मामला सामने आने के बाद लेसा ने गुरुवार सुबह फिर से बिजली काट दी। शाम को 50 हजार रुपये जमा करने के बाद बिजली का कनेक्शन फिर से जोड़ा गया। उज्जवल रमण सिंह की ओर से बताया गया कि बकाया बिल इस महिने तक जमा हो जाएगा।
लाखों रुपये का बिजली का बिल बकाया
लेसा ने बटलर पैलेस कालोनी में रहने वाले रसूखदार लोगों के खिलाफ बिजली का बिल बकाया होने पर अभियान चलाया है। यहा कई घरों में लाखों रुपये का बिजली का बिल बकाया है। सपा नेता उज्जवल रमण सिंह के घर का बिजली का बिल 19.84 लाख रुपये बकाया हो गया है। बुधवार सुबह ही लेसा ने उनके घर का कनेक्शन काट दिया था। लेकिन कुछ देर बाद ही एक मंत्री के फोन आने के बाद कनेक्शन को फिर से जोड़ दिया गया। मामला मीडिया में आने के बाद लेसा के अधिकारियों को शासन ने कड़ी फटकार लगाई। इसके बाद आनन-फानन में लेसा कर्मी सुबह फिर से बटलर पैलेस कालोनी पहुंचे और उज्जवल रमण सिंह के आवास की बिजली काट दी। शाम को 50 हजार रुपये परिवारीजन ने जमा कर दिया। साथ ही शेष बकाए का बिल इस माह के अंत तक जमा करने की बात कही। जिसके बाद लेसा ने शाम को कनेक्शन जोड़ दिया।